विकास कुमार।
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र के रहने वाले एक शादीशुदा युवक को कुंवारी लडकी से इश्क लडाना महंगा पड गया। बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से युवक प्रेमिका से प्यार के पेंच लडा रहा था लेकिन शातिर प्रेमी की पोल बुधवार को तब खुली जब प्रेमी अपनी पत्नी के साथ बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए निकला और वहां प्रेमिका उससे टकरा गई। शुरु में तो प्रेमी पत्नी के सामने अनजान बनने का प्रयास करने लगा, लेकिन प्रेमिका के आक्रामक होने पर पत्नी अपने पति के बचाव में आ गई। इस पर प्रेमिका ने युवक की सारी पोल खोल दी और इसके बाद प्रेमिका ने पत्नी के सामने युवक को चप्पल से पीटा।
वहीं लोग इस पूरे घटनाक्रम को देखते रहे। वहीं पति की करतूत सामने आने के बाद पत्नी ने भी अपने पति को धक्का दिया और वहां से निकल गई। बताया जा रहा है कि युवक सिडकुल की कंपनी में काम करता है और कुछ साल पहले उसकी शादी हुई थी। वहीं अभी तक इस मामले की जानकारी पुलिस तक नहीं पहुंची है। सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है और शिकायत आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

शादीशुदा निकला ब्वायफ्रेंड, प्रेमिका ने पत्नी के सामने चप्पल से धूना, पत्नी ने क्या किया पढिए
Share News