सबका साथ—सबका विकास

सबका साथ—सबका विकास का मूलमंत्र हो रहा है साकार, शिविर में बोले सांसद डा. निशंक


सबका साथ—सबका विकास

रतनमणी डोभाल।
खण्ड विकास अधिकारी, नारसन के कार्यालय परिसर मे समाज कल्याण विभाग द्वारा भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा० सांसद, संसदीय क्षेत्र हरिद्वार डाo रमेश पोखरियाल निशंक रहे । उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ—सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अहम हिस्सा हैं और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

सबका साथ—सबका विकास
सबका साथ—सबका विकास

कार्यक्रम में सांसद डा. निशंक ने कुल 160 दिव्यांगजनों को 218 सहायक उपकरण, कुल मूल्य लगभग 45.00 लाख का वितरण किया गया। ग्राम्य विकास विभाग की ध्वजवाहक योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवासविहीन परिवारों को आवास की चाबी वितरित करने के साथ – साथ महिला बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के अंतर्गत महालक्ष्मी किट भी प्रदान किये गये। माoसांसद ने उत्तराखण्ड पेयजल निगम, रुड़की द्वारा जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत 07 योजनाओं, मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत 05 अमृत सरोवरों, सांसद विकास निधि से निर्मित कुल 06 कार्यों व राज्य वित्त आयोग / केन्द्रीय वित्त आयोग द्वारा पोषित 05 योजनाओं, कुल मूल्य 153.62 लाख का लोकार्पण भी किया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 05 स्वयं सहायता समूहों को कुल मूल्य रु० 30.00 लाख के ऋण का वितरण भी किया गया ।

WhatsApp Image 2023 09 27 at 16.40.32

कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले अन्य विशिष्ट अतिथियों में मा o सांसद राज्यसभा डा० कल्पना सैनी, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किरण चौधरी, मा० जिला अध्यक्ष भाजपा श्री शोभाराम प्रजापति, प्रमुख क्षेत्र पंचायत नारसन कोमल देवी, प्रमुख क्षेत्र पंचायत रुडकी लुबना राव व अन्य विकासखण्डों के प्रमुख क्षेत्र पंचायत मुख्य रुप से रहे। जिला स्तरीय अधिकारियों में परियोजना निदेशक श्री के0एन0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेदप्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री टी०आर० मलेठा तथा खण्ड विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र भारद्वाज आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Share News