कुणाल दरगन।
बिहार चुनाव ड्यूटी से लौटे 40वीं वाहिनी पीएसी के 23 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये जवान एक माह पहले चुनाव ड्यूटी में शांति व्यवसथा बनाने के लिए गए थे। 40वी वाहिनी पीएसी के सेनानायक जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि इन सभी जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं अन्य जवानों को भी क्वांरटीन किया गया है। सभी की जांच की जा रही है।
उनहोंने बताया कि उनकी यूनिट से 118 जवान चुनाव ड्यूटी के लिए गए थे। चुनाव के दौरान उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई थी। 10 नवंबर को बिहार चुनाव का रिजल्ट आया, जिसमें एनडीए ने बहुतम हासिल किया है। इसके बाद जवान वापस हरिद्वार पहुंचे थे और यहां उनकी कोरोना जांच की गई थी। जांच में 23 जवानों की कोरोना रिपोर्ट संक्रमित पाए गए हैं।
हालांकि अभी ये साफ नहीं हे कि ये रेपिड जांच में पॉजिटिव आए हैं या फिर अभी इनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट आना बाकी है। लेकिन फिलहाल इन सभी जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है और इनका उपचार किया जा रहा है। वहीं सभी जवाब खतरे से बाहर हैं और इनको आब्जरवेशन में रखा गया है।
बिहार में कोरोना बा: चुनाव ड्यूटी से लौटे पीएसी जवान कोरोना पॉजिटिव, हरिद्वार में पोस्टेड हैं
Share News
Average Rating