कोरोना लॉकडाउन में हुए मुकदमें वापसी का ऐलान, तीरथ सरकार का पहला गिफ्ट

विकास कुमार।

कोरोना का हाल में लॉकडाउन के दौरान पुलिस के लिए मुसीबत बने शरारती तत्व और कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन ना करने वाले लोगों को तीरथ सिंह रावत सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट की मीटिंग में बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। उन सभी लोगों पर सरकार ने दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने का फैसला किया है जिनके खिलाफ कोरोना का हाल में लॉकडाउन के उल्लंघन के चलते आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे। गौरतलब है कि कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में लोगों पर गाइडलाइन को फॉलो ना करने के चलते कारण मुकदमे दर्ज किए गए थे। अब ऐसे लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है।

ये हैं फैसले–///

कोविड-19 महामारी के दौरान आपदा एक्ट के तहत हुए सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। 2016 के बाद बने विकास प्राधिकरणओं की किया जाएगा परीक्षण। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में बनी कमेटी, वही कमेटी के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे और सुबोध उनियाल सदस्य होंगे।

Share News
error: Content is protected !!