फरमान खान।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की लक्सर मार्ग सोलानी नदी के पुल पर झाड़ियों में महिला का शव दिखने से सनसनी फैल गई। महिला की उम्र करीब तीस साल बताई जा रही है। महिला के पास से कुछ दवाई और कपडे भी मिले हैं लेकिन कोई आईडी बरामद नहीं हुई है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करा रही है। फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है और पुलिस ने आस-पास के गांवों से संपर्क किया है।
लक्सर रुड़की सोलानी नदी के किनारे नजदीकी गांव के कुछ चरवाहे सुबह के समय जानवर चरा रहे थे। इसी बीच कुछ चरवाहों की नजर नहर किनारे उगी पतवारों में पड़े एक महिला के क्षत विक्षत शव पर पड़ी।चरवाहों ने गांव के लोगों को खबर दी। पूरे क्षेत्र में महिला का शव मिलने की सूचना फैलते ही सोलानी नदी पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान एसएसआई नितेश शर्मा लंढोरा चौकी इंचार्ज नरेश गंगवार मौके पर पहुंचे और शव निकलवाया। सीओ लक्सर विवेक कुमार भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस ने शिनाख्त कराने का भी काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
