Uttaranchal Punjabi Mahasabha

रूडकी विधायक के प्रयास को पंजाबी महासभा ने सराहा, जल्द लगेगा आक्सीजन प्लांट


रूडकी।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर ने रुड़की समेत अन्य विधानसभाओं में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्रस्ताव विधायक मुख्यमंत्री उत्तरांचल को भेजा था। जिसको लेकर सबसे पहले पहल करते हुए रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की में जल्दी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के आश्वस्त किया है। साथ ही जल्द ही रुड़की में ऑक्सीजन प्लांट लग जाएगा। करमजीत सिंह खोखर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जैसे रुड़की में विधायक प्रदीप बत्रा ने अच्छी पहल की है ऐसे ही और विधानसभाओं में भी जल्दी ही विधायक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कोशिश करेंगे।
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा को उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर के नेतृत्व में एक वर्चुअल मीटिंग आहूत की गई। जिसमें समस्त जिला कार्यकारिणी द्वारा विधायक प्रदीप बत्रा जी का हार्दिक धन्यवाद किया गया। वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संगरक्षक सुभाष सरीन, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर, प्रदेश मंत्री गगन आहूजा, जिला सलाहकार हरीश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गगन सरीन, जिला उपाध्यक्ष गौतम गंभीर, जिला उपाध्यक्ष अमित सहदेव, जिला महामंत्री अमनदीप सिंह सोढ़ी, जिला संगठन मंत्री प्रयास सरीन, जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह खन्ना, जिला सचिव कुनाल सचदेवा, जिला मंत्री गुरचरण सिंह, जिला सचिव परमजीत सिंह, जिला सचिव विकी अरोड़ा, जिला प्रवक्ता खुशाल मिगलानी, जिला मीडिया प्रभारी यश मेंदीरत्ता,
जिला विधिक सलाहकार अमनदीप गिल, नगर अध्यक्ष हनीश अरोरा, युवा नगर अध्यक्ष हरदीप सिंह,
महिला नगर अध्यक्ष नीतू शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Share News