Property in Haridwar हरिद्वार में एकता मॉल, ज्वालापुर में 164 करोड़ में बनेगा, ये होंगी सुविधाएं

Property in Haridwar हरिद्वार में एकता मॉल, ज्वालापुर में 164 करोड़ में बनेगा, ये होंगी सुविधाएं


Property in Haridwar

Property in Haridwar unity mall Haridwar Ekta Mall in Haridwar Haridwar Roorkee Development authority mall in Haridwar best property in Haridwar

रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण हरिद्वार जनपद के ज्वलापुर में हाईवे किनारे 164 करोड की लागत से बनने वाले एकता मॉल का निर्माण शुरु करने जा रहा है। इसके लिए जमनी भी चिन्हित कर ली गई है। साथ ही डीपीआर और डिजायन तैयार कर लिया गया है। कैबिनेट से हरी झंडी मिलते ही काम शुरु कर दिया जाएगा। मॉल का निर्माण डेढ साल में पूरा कर लिया जाएगा। मॉल में क्या क्या होगा, पूरी खबर नीचे तक पढें

यहां की गई है जमीन चिन्हित Property in Haridwar
एचआरडीए के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर में हाईवे किनारे जमीन चिन्हित की गई है। ये जमीन वृदावंन होटल के पास है। यहां सरकारी जमीन भी चिन्हित की जा रही है। मॉल निर्माण के लिए 164 करोड रुपए में से 136 करोड केंद्र सरकार देगी, जबकि 28 करोड राज्य सरकार वहन करेगी। मॉल का नाम यूनिटी यानी एकता मॉल होगा। इसमें देश के सभी राज्यों के उत्पाद उपलब्ध होंगे।

ये सुविधाएं होंगी मॉल में
मॉल में तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मॉल में सिनेमा हॉल, दो आडिटोरियम, दुकानें, कैफिटेरिया आदि होंगी। इस मॉल में देश के सभी राज्यों के उत्पादों के स्टॉल होंगे। इस मॉल के बनने से स्थानीय लोगों को फायदा होगा। वहीं प्रोपर्टी कारोबारी भी इस योजना से काफी उत्साहित हैं। Property in Haridwar

Property in Haridwar हरिद्वार में एकता मॉल, ज्वालापुर में 164 करोड़ में बनेगा, ये होंगी सुविधाएं
Property in Haridwar हरिद्वार में एकता मॉल, ज्वालापुर में 164 करोड़ में बनेगा, ये होंगी सुविधाएं

पहले देहरादून में बनना था एकता मॉल
हरिद्वार से पहले देहरादून में एकता मॉल के लिए जमीन तलाश की गई थी लेकिन देहरादून में जमीन उपलब्ध ना होने के कारण दिक्कतें आई। इसके बाद एकता मॉल के लिए उधम सिंह नगर जनपद का चयन किया गया। लेकिन बाद में तीर्थ यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसे हरिद्वार में बनाने पर फैसला किया गया। हरिद्वार में ज्वालापुर ये मॉल जल्द ही वजूद में आ जाएगा।

प्रोपर्टी में आएगा उछाल
वहीं एकता मॉल के बनने से हरिद्वार की प्रोपर्टी बाजार में जबरदस्त उछाल आएगा। प्रोपर्टी कारोबारी सुनील अरोडा ने बताया कि पहले ही बहादराबाद रोड पर कई बडे प्रोजेक्ट आ चुके हैं। रिंग रोड से यहां प्रोपर्टी में बूम आया है। अब और ज्यादा प्रोपर्टी के दाम बढने की उम्मीद हैं। प्रोपर्टी कारोबार आने वाले दिनों में बहुत तेजी से आगे बढेगा।

Share News