WhatsApp Image 2020 11 23 at 15.45.52

ऐतिहासिक आंदोलन: स्केप चैनल का शासनादेश वापस होने के साथ तीर्थ पुरोहितों ने खत्म किया धरना


रतनमणी डोभाल।
तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज चौंसठवे दिन सम्पूर्ण हुआ। सोमवार को रानीपुर विधायक आदेश चौहान व ज्वालपुर विधायक सुरेश राठौर के साथ व सभी समर्थन देने वालों के साथ पुरोहित समाज के साथ माँ गंगा जी का पूजन व दुगधाभिषेक कर मालवीय जी का माल्यार्पण किया गया आज पूजन आचार्य ब्रजेश वशिष्ठ द्वारा सम्पन्न कराया गयी।
पूजन में सौरभ सिखौला ने कहा आज एक सौ चार वर्ष बाद पुनः तीर्थ पुरोहित समाज ने माँ गंगा जी की अविरल धारा के सम्मान की रक्षा का जो संकल्प लिया था। वो आज माँ गंगा जी की कृपा से महामना के पदचिह्नों पर चलते हुए पूरा हुआ सनातन धर्म का की रक्षा करना ही हमारा पहला कर्तव्य है जो हम पुरोहित करते रहेंगे सभी समर्थन करने वाली संस्थाओं की व शहर भर के सभी लोगों का व समस्त पुरोहित समाज का ह्रदय से आभार धन्यवाद करता हूँ शुभकामनाएँ देता हूँ।
आज पूजन व धरना समापन कार्यक्रम में सौरभ सिखौला , अनिल कौशिक, सचिन कौशिक, उमाशंकर वशिष्ठ, सिद्धार्थ त्रिपाठी, वैभव शांडिल्य, महेश तुमबडीया, अनुज झा, सुशील दत्त चाकलान, पराग चाकलान, आशीष गौतम,रामकुमार जी सलेमपुरीये, अतुल कुएपवाले, सेवा राम मिश्रा, अनमोल कौशिक, अनिल कौशिक, प्रदीप निगारे, प्रवीण शर्मा, आकाश वशिष्ठ, पवन पचभैय्या, आदित्य वशिष्ठ, सुनील चाकलान, श्याम सुंदर शर्मा, साकेश्वर वशिष्ठ, सिद्धार्थ त्रिपाठी, देव पचभैय्या, आकाश वशिष्ठ, सचिन कौशिक, कन्हैया सिखौला, राकेश विधयाकुल, सत्यम अधिकारी, संजीव चौधरी, विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, ब्रजेश शर्मा, वरूण रामचंदके, संजय खजान के साथ कई लोग उपस्थित रहे।

Share News