विकास कुमार ।
आगामी कार्यक्रमों को लेकर हरिद्वार नगर इकाई की बैठक हरिद्वार विभाग कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसमें सदस्यता, इकाई गठन, जिला छात्रा सम्मेलन,जिला अभ्यास वर्ग एवं अन्य आगामी कार्यक्रमों की योजना बनायी।
दिनांक 5 नवंबर को जिला छात्रा सम्मेलन होना तय हुआ है तथा जिला अभ्यास वर्ग 8 नवंबर को होना तय हुआ है। नगर मंत्री अमन कुशवाहा ने कहा कि 1 नवंबर से 10 नवंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसमें इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज एवं स्थानीय छात्र-छात्राओं एवं शिक्षाविदों की सदस्य कराई जाएगी एवं 5 नवंबर को पूरे जिले भर से लगभग 150 छात्राओं का छात्रा सम्मेलन होना है बैठक के दौरान विभाग संगठन मंत्री राहुल सारस्वत जी ,विभाग सह संगठन मंत्री काजल थापा जी, नगर संगठन मंत्री ईशा बदलवाल जी ,प्रदेश सह मंत्री चर्चित बालियान जी, जिला संयोजक राहुल चौधरी जी, विभाग सह संयोजिका निवेदिता जी, नगर सह मंत्री आदर्श कश्यप जी, साक्षी जी, आशीष जी, करण ,रोहित ,वैभव , सौरव ,अभय, हिमांशु, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू की कुनबा बढ़ाने की कवायद
Share News