Kaliyar in Roorkee

Kaliyar in Roorkee कलियर में भरभरा कर गिरा मकान, बाल—बाल बचे परिवार के लोग


Kaliyar in Roorkee

अतीक साबरी।
लगातार मूसलाधार बारिश के चलते कलियर नगर पंचायत के वार्ड तीन में एक मकान भरभरा कर जमीदोज हो गया है,गनीमत रही मकान गिरने से परिवार के लोग बाल-बाल बचे,मकान के निचे गिरने से माकन के अंदर रखे समान भी नष्ट हो गया है, जिससे मकान स्वामी का भारी नुकसान बताया जा रहा है, पीडित सतपाल पुत्र केशव ने वार्ड तीन के सभासद नाजिम त्यागी को मामले की सुचना दी है,जिस पर वार्ड सभासद ने मोके पर पहुँच कर मामले की जानकारी लेकर प्रशासनिक अधिकारियो को अवगत करा दिया है,साथ ही जिलाधिकारी को भी एक पत्र सौंपकर मुआवजे की मांग की जाएगी.


पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते कलियर नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी सतपाल का मकान बुधवार की दोपहर में भरभरा कर निचे गिर गया। जब मकान गिरा मोहल्ले वाले मौके पर इकट्ठा हुए और उन्होंने परिवार जनों को मकान की छत के नीचे से निकाला तथा परिवार का सारा समान भी नष्ट हो गया, वार्ड सभासद नाजिम त्यागु का कहना है की सतपाल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सतपाल मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। उन्होंने बताया की घटना के बारे में प्रशाशनिक अधिकारियो को सुचना दे दी गई है!

Share News