Red light area in Haridwar Roorkee अश्लील इशारे कर ग्राहकों को बुला रही थी, गिरफ्तार

Red light area in Haridwar Roorkee अश्लील इशारे कर ग्राहकों को बुला रही थी, गिरफ्तार

Red light area in Haridwar Roorkee सरेआम यात्रियों को अश्लील इशारे कर गलत इरादों से बुलाने के आरोप में पुलिस ने चार महिलाओं को अरेस्ट किया है। स्थानीय लोगों का आरोप था कि रुडकी आईआईटी गेट और रुडकी टॉकीज के बीच में कॉल गर्लस यात्रियों को अश्लील इशारे कर बुलाती हैं, जिससे यहां का माहौल खराब हो रहा है। कुछ दिन पहले हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी हरिद्वार पुलिस ने एक दर्जन से अधिक महिलाओं को गिरफ्तार किया था।

Red light area in Haridwar Roorkee अश्लील इशारे कर ग्राहकों को बुला रही थी, गिरफ्तार
Red light area in Haridwar Roorkee अश्लील इशारे कर ग्राहकों को बुला रही थी, गिरफ्तार

कहां की रहने वाली है महिलाएं
पुलिस ने बताया ​कि जिन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। वो महिलाएं निम्न स्थानों की रहने वाली हैं।
1- महिला निवासी बकरा मार्केट मस्जिद के पास थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
2- महिला निवासी ग्राम मक्खनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
3- महिला निवासी ग्राम भक्तों वाली थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार
4- महिला निवासी शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी ईदगाह चौक के पास गंगनर कोतवाली गंग नहर हरिद्वार

Red light area in Haridwar Roorkee

Red light area in Haridwar Roorkee अश्लील इशारे कर ग्राहकों को बुला रही थी, गिरफ्तार
Red light area in Haridwar Roorkee अश्लील इशारे कर ग्राहकों को बुला रही थी, गिरफ्तार

कुछ दिन पहले हुआ था वीडियो वायरल
वहीं कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें रुडकी आईआईटी और रुडकी टॉकीज के बीच में महिलाओं के अश्लील हरकत करने संबंधी बातें सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *