Red light area in Haridwar Roorkee सरेआम यात्रियों को अश्लील इशारे कर गलत इरादों से बुलाने के आरोप में पुलिस ने चार महिलाओं को अरेस्ट किया है। स्थानीय लोगों का आरोप था कि रुडकी आईआईटी गेट और रुडकी टॉकीज के बीच में कॉल गर्लस यात्रियों को अश्लील इशारे कर बुलाती हैं, जिससे यहां का माहौल खराब हो रहा है। कुछ दिन पहले हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी हरिद्वार पुलिस ने एक दर्जन से अधिक महिलाओं को गिरफ्तार किया था।
कहां की रहने वाली है महिलाएं
पुलिस ने बताया कि जिन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। वो महिलाएं निम्न स्थानों की रहने वाली हैं।
1- महिला निवासी बकरा मार्केट मस्जिद के पास थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
2- महिला निवासी ग्राम मक्खनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
3- महिला निवासी ग्राम भक्तों वाली थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार
4- महिला निवासी शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी ईदगाह चौक के पास गंगनर कोतवाली गंग नहर हरिद्वार
Red light area in Haridwar Roorkee
कुछ दिन पहले हुआ था वीडियो वायरल
वहीं कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें रुडकी आईआईटी और रुडकी टॉकीज के बीच में महिलाओं के अश्लील हरकत करने संबंधी बातें सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
- BJP woman Leader in Sex Racket भाजपा नेत्री जो चलाती थी सेक्स रैकेट, शबनम की भी तलाश
- हरिद्वार में सेक्स रैकेट का Accused जुल्फिकार उर्फ चाचा गिरफ्तार, यहां चलाता था धंधा
- सेक्स रैकेट का खुलासा, विदेशी लडकी सहित चार युवतियां आजाद कराई
- हरिद्वार में सेक्स रैकेट का खुलासा, ऐसे हो रहा था जिस्म का सौदा
- उर्मिला भाभी, बेगम खालाजान और बीटेक शालू के नाम रहा 2017, पकडे गए 21 सेक्स रैकेट
- सेक्स रैकेट में फंसी कॉलेज की लडकियां, यहां से है संबंध, कंडोम—मर्दाना ताकत की दवाईयां मिली