property dealer amardeep chaudhary murder in Haridwar cctv video surfaced

क्या बच सकती थी अमरदीप की जान, तीन साथी क्यों भाग निकले, देखें घटना का सीसीटीवी वीडियो


रतनमणी डोभाल/विकास कुमार।
अमरदीप चौधरी अपने तीन अन्य साथियों के साथ कार में राजकुमार मलिक के घर पहुंचा था। बीस हजार रुपए देने के बाद जब अमरदीप चौधरी बाहर आया तो पीछे से कमर में अमरदीप को छोटे लडके ने गोली मारी। गोली चलने की आवाज अमरदीप के तीन साथियों ने भी सुनी लेकिन राजकुमार मलिक और उसके दोनों बेटों हर्षदीप व मानू मलिक पर वो पार नहीं पा सके और तीनों वहां से जान बचाकर भाग निकले। इसमें सवाल खडा हो रहा है कि क्या अमरदीप की जान बच सकती थी या फिर अमरदीप के कहने पर तीनों वहां से दौड भागे। ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि पुलिस के मुताबिक पिता—पुत्रों के पास से सिर्फ एक तमंचा बरामद हुआ है जिससे अमरजीत की हत्या की गई। घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अमरदीप चौधरी के तीन साथी भागते हुए नजर आर रहे हैं। आखिर क्या हुआ था, इसकी पडताल की गई।

वीडियो अगर ना दिखे तो सीधे हमारे यू ट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं

——————————————————
क्या हुआ था मौका—ए—वारदात पर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमरदीप चौधरी के साथ कार में सोनू राठी, चेतन और एक युवक था। थे। अमरदीप चौधरी को पहली गोली लगते ही सोनू राठी ने हमलावर हर्षदीप को रोकना चाहा लेकिन सोनू राठी को गोली लगी और सोनू राठी व चेतन वहां से जान बचाकर भाग निकले। पीछे से हर्षदीप तमंचा लेकर दोनों के पीछे दौडा और उन पर फायरिंग की। इस बीच तीसरे युवक ने राजकुमार मलिक और उसके दोनों बेटों से अमरदीप को छोडने का आग्रह किया और अमरदीप को अस्पताल ले जाने पर जोर दिया। तभी राजकुमार ने तीसरे युवक को भी मारने के लिए बोला। इस पर अमरदीप ने अपना मोबाइल और कार की चाबी तीसरे युवक को दी और वहां से चले जाने के लिए कहा और अपने भाई बादल को फोन करने के लिए बोला। तीसरा युवक वहां से कार से निकला। इस बीच बादल अपनी बाइक से आया और उतरते ही बादल चौधरी पर भी फायर किया गया। बादल ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। बादल के पीछे हर्षदीप काफी पीछे तक दौडा। बडा सवाल ये है कि सिर्फ एक तमंचा तीनों साथियों पर भारी कैसे पड गया या फिर पिता—पुत्रों के पास एक से ज्यादा हथियार थे, जिससे वो लगातार फायरिंग कर रहे थे और खाली हाथ अमरदीप के साथी उनको रोक नहीं सके। फिलहाल, तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Read This also : मारा ही नहीं बल्कि मारकर गुस्सा निकाला, अमरदीप को लगी चार गोलियां, कहां—कहां लगी गोलियां

property dealer amardeep chaudhary murder in Haridwar cctv video surfaced
property dealer amardeep chaudhary murder in Haridwar cctv video surfaced
Share News