Haridwar Medical College Jobs हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में भर्तियां शुरु, कैसे करें एप्लाई, डॉक्टरों ने सेवाएं देना शुरु किया

Haridwar Medical College Jobs हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में भर्तियां शुरु, कैसे करें एप्लाई, डॉक्टरों ने सेवाएं देना शुरु किया


Haridwar Medical College Jobs हरिद्वार कनखल में बन रहे हरिद्वार के पहले मेडिकल कॉलेज के लिए भर्तियां शुरु हो चुकी है। इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। यही नहीं कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भी अपनी सेवाएं देना शुरु कर दिया है। माना जा रहा है कि हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का सत्र जल्द ही शुरु हो जाएगा। वहीं हरिद्वार मेडिकल कॉलेज बनने के बाद से हरिद्वार के मरीजों को देहरादून और दिल्ली की दौड़ लगाने से निजात मिल पाएगी।

किन पदों पर निकली हैं भर्तियां
हरिद्वार मेडिकल कॉलेज की वेबसाइट पर जो​ विज्ञापन जारी किया गया है। उसमें अभी प्रोफेसरों, सहायक प्रोफेसरों, डॉक्टरों, मेडिकल आफिसर के पद शामिल हैं। भर्ती के लिए अर्हता एमडी और एमबीबीएस रखी गई है। यही नहीं फिलहाल इंटरव्यू बेस पर चयन किया जा रहा है। इसके लिए हर सोमवार से आगे के कार्यदिवसों के बीच इंटरव्यू हो रहे हैं।

Haridwar Medical College Jobs

Haridwar Medical College Jobs हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में भर्तियां शुरु, कैसे करें एप्लाई, डॉक्टरों ने सेवाएं देना शुरु किया
Haridwar Medical College Jobs हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में भर्तियां शुरु, कैसे करें एप्लाई, डॉक्टरों ने सेवाएं देना शुरु किया

पचास प्रतिशत भर्ती पूरी
मेडिकल कॉलेज प्रशासन की मानें तो मेडिकल कॉलेज के लिए करीब पचास प्रतिशत भर्ती कर ली गई है। जल्द ही कॉलेज में संचालन शुरु किया जाएगा। इस कॉलेज में 100 छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर पाएंगे। यही नहीं यहां मरीजों का भी अच्छा इलाज किया जाएगा।

Haridwar Medical College Jobs हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में भर्तियां शुरु, कैसे करें एप्लाई, डॉक्टरों ने सेवाएं देना शुरु किया
Haridwar Medical College Jobs हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में भर्तियां शुरु, कैसे करें एप्लाई, डॉक्टरों ने सेवाएं देना शुरु किया

डॉक्टरों ने ओपीडी शुरु की
वहीं कॉलेज के प्राचार्य डा. आरएस रैना ने बताया कि फिलहाल ओपीडी शुरु कर दी गई है। इसके लिए आठ डॉक्टर मेला, जिला और महिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें सर्जन, फीजिशियन, महिला रोग विशेषज्ञ और त्वचा व नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल हैं।

Share News