Illegal Colonies in Roorkee Haridwar अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों के खिलाफ हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण का अभियान जारी है। मंगलवार को रुडकी तहसील के अधीन हरिद्वार रोड बेलडा में 10 बीघा अवैध कॉलोनी पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की गई।
वहीं दूसरी ओर ग्राम बहेड़ी राजपूतान में एस0 नागपाल द्वारा अवैध रूप से की जा रही आवासीय प्लाटिंग व अवैध कब्जे को प्राधिकरण टीम द्वारा आंशिक रूप से ध्वस्त कर मार्ग अवरुद्ध किया गया है। इसके विकसित करने वालों को पूर्व में नोटिस दिया गया था लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। लिहाजा, प्राधिकरण ने ये सख्त कार्रवाई की है।
अवैध कॉलोनी क्या हैं
वहीं हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण अवैध कॉलोनी पर लगातार लोगों को जागरुक कर रहा है। अवैध कॉलोनी वो होती है जो नियामनुसार हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण से लेआउट पास कराए बिना ही विकसित की जाती है। इनमें मूलभूत सुविधाओं का अभाव होता है और प्रोपर्टी कारोबारी निवेशकों को झांसे में लेकर जमीन बेच निकल जाते हैं। इन कॉलोनियों के मकानों का नक्शा भी पास नहीं होता है और यहां सीवर, पेयजल, अच्छी सडकें और पार्क आदि की व्यवस्था नहीं होती है। इसलिए अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदने से बचें।
Illegal Colonies in Roorkee Haridwar
लगातार जारी है एचआरडीए की कार्रवाई
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण लगातार सीलिंग की कार्रवाई कर रहा है। अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करते हुए बल्डोजर चलाने का भी एक्शन लिया जा रहा है। अब तक कई कॉलोनियों को सील व बुल्डोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी हैं।
- हरिद्वार में तीन नए शहर बसेंगे, 2255 हेक्टेयर लैंड होगी एक्वायर, प्रोपर्टी डीलरों के आएंगे अच्छे दिन
- हरिद्वार में यहां जमीन खरीदी है तो आप फंस गए, एचआरडीए ने अवैध बताकर किया सील
- हरिद्वार के इन इलाकों में प्रोपर्टी खरीदना हुआ मुश्किल, इन इलाकों में राहत, जानिये कारण
- हरिद्वार में यहां लोगों की निकली लॉटरी, जमीन के रेट चंद दिनों में 1500 से सीधे 3500 पहुंचे
- यहां प्लाट खरीदा है तो आपके पैसे फंस गए, एचआरडीए ने कर दी ये कार्रवाई, नहीं कर सकते निर्माण
Average Rating