हरिद्वार में करोड़ों की डकैती के मामले में पुलिस की जांच अब तक कहां पहुंची है, क्या बदमाश ट्रेस हो चुके हैं और क्या पुलिस डकैतों को जल्द गिरफ्तार कर खुलासा करने वाली है। लेकिन सबसे अहम सवाल ये है कि क्या बालाजी ज्वैलर्स से लूटा गया सोना बरामद हो पाएगा। ये सब वो सवाल है जो हरिद्वार का हर खास और आम आदमी चर्चा कर रहा है। इन्हीं सब सवालों की पड़ताल हमने की।
कहां छुपे हैं बदमाश
वरिष्ठ अपराध संवाददाता कुणाल दरगन बताते हैं कि हरिद्वार में करोड़ो की डकैती डालने वाले बदमाश बेहद ही शातिर किस्म के हैं। लूट करने से पहले और बाद में के प्लान की उन्होंने अच्छी तैयारी की है। यही कारण है कि पुलिस घटना के बाद जैसे बदमाशों को ट्रेस कर लेती है इस मामले में पुलिस को देरी लग रही है। हालांकि पुलिस के सूत्र बताते हैं कि बदमाश ट्रेस हो गए हैं अब चूहे बिल्ली का खेल चल रहा है, जिसके जल्द खत्म होने की उम्मीद हैं।
हरिद्वार में करोड़ों की डकैती
पांच राज्यों में जारी है आपरेशन
वरिष्ठ अपराध संवाददाता कुणाल दरगन बताते हैं कि बदमाशों को पकड़ने के लिए हरिद्वार के स्पेशल पुलिस टीम को रवाना किया गया है। साथ ही एसटीएफ भी सहयोग कर रही है। इसके अलावा अन्य राज्यों की पुलिस से भी मदद मांगी जा रही है। मुख्यत: बदमाशों के लिए यूपी, दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ, पंजाब, हरियाणा में आपेरशन चल रहे हैं। अब तक हजारों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा चुकी हैं। इन सब में बदमाश ट्रेस तो हुए हैं लेकिन हाथ नहीं आए हैं।
क्या हरियाणा गैंग का काम है वारदात
हरिद्वार में करोड़ों की डकैती के मामले में पहले बिहार के सुबोध गैंग का हाथ माना जा रहा था। लेकिन नई जानकारी के अनुसार बदमाश हरियाणा गैंग से हैं जो हरियाणा दिल्ली और पंजाब में आपरेट करता है। बदमाश इतने शातिर हैं कि उन्होंने वारदात के लिए चोरी की गाडी ली और नंबर जो यूज कर रहे हैं वो भी गलत आईडी पर हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि देर सवेर बदमाश कब्जे में आ जाएंगे।
क्या लूटा माल बरामद हो पाएगा
लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या पांच करोड़ से अधिक का लूटा गया माल बरामद हो पाएगा। वरिष्ठ पत्रकार कुणाल दरगन बताते हैं कि देश भर में ज्वैलर्स शोरूम में डकैती और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह जितने भी हैं, उनकी खासियत ये है कि वो माल बरामद नहीं कराते हैं। पूर्व की वारदातों में ये अनुभव किया गया है। हालांकि यहां पुलिस कह रही है कि माल बरामद हो जाएगा। लेकिन कितना हो पाएगा। ये समय बताएगा। फिलहाल तो बदमाश पुलिस के घेरे से ही दूर हैं, जब पकड़े जाएंगे तब माल बरामदगी के बारे में पूछताछ हो पाएगी।