illegal colonies sealed by haridwar roorkee development authority in haridwar

हरिद्वार में यहां जमीन खरीदी है तो आप फंस गए, एचआरडीए ने अवैध बताकर किया सील


चंद्रशेखर जोशी/विकास कुमार।
गैर कानूनी कॉलोनियों पर हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। बहादरबााद और लक्सर क्षेत्र में विकसित की जा रही कॉलोनियों पर सील बंदी की कार्रवाई के बाद अब एचआरडीए ने रानीपुर क्षेत्र की सुमननगर में काटी जा रही तीन कॉलोनियों को सीज किया है। दोनों में बने मकानों और वहां बन रही इमारतों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। एचआरडीए का कहना है कि ये तीनों ही कॉलोनियों बिना नक्शा पास कराई काटी गई है। इसलिए इनको सीज किया गया है। illegal colonies sealed by haridwar roorkee development authority in haridwar

——————————
ये हैं तीन कॉलोनियां
सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को एसएस गुसाईं , सोनू द्वारा रोड न0-03, तुसाडिया ऑफिस के बगल में सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी और विकास त्यागी द्वारा रोड न0-02 , नेगी प्रोविजन स्टोर वाली कालोनी ,सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , एवं हितबद्ध व्यक्ति आदि द्वारा रोड न0-02, जसपाल पंवार की कालोनी के सामने सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को अवर अभियन्ता श्री आकाश जगूडी ,क्षेत्रिये सुपरवाइजर व् स्टाफ के द्वारा सील किया गया। अब इन तीनों कॉलोनियों में बिना एचआरडीए की अनुमति के कोई भी निर्माण कराने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

illegal colonies sealed by haridwar roorkee development authority in haridwar
illegal colonies sealed by haridwar roorkee development authority in haridwar

Read This Also : हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट: इस जगह 1100 हेक्टेयर भूमि चिन्हित, यहां प्रोपर्टी खरीदें, बरसेगा पैसा

Read This Also : हरिद्वार में तीन नए शहर बसेंगे, 2255 हेक्टेयर लैंड होगी एक्वायर, प्रोपर्टी डीलरों के आएंगे अच्छे दिन

Read This Also : दो हजार करोड़ के दो प्रोजेक्टों से हरिद्वार की प्रोपर्टी बाजार में उछाल, आसमान छू रही कीमतें, करें इन्वेस्ट

Read This Also : हरिद्वार के नामी प्रोपर्टी डीलर पर मुकदमा, कॉलोनी भी हुई सीज, इन कॉलोनियों पर भी गिरी गाज

Share News