Haridwar CDO IAS Akanksha Konde हरिद्वार जनपद की नए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने समाज के सबसे वंचित वर्ग तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में काम करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ दफ्तरों में बैठकर विकास योजनाओं की समीक्षा नहीं होगी, जमीन पर उतरकर विकास योजनाओं को अमल में लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद जिन पैमानों में पिछडा हुआ है उनमें अभूतपूर्व कार्य करने की आवश्यकता है और इस दिशा में मजबूती से कदम आगे बढ़ाएं जाएंगे।
लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
उन्होंने कहा कि लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विकास योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिले इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरुरत है और जो भी अधिकारी या कर्मचारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
Haridwar CDO IAS Akanksha Konde

कई पहलुओं में पिछड़ा है हरिद्वार
हाल ही में हरिद्वार पर सरकार ने रिपोर्ट जारी की थी जिसमें उत्तराखण्ड में हरिद्वार को कई स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य मूलभूत पैमाने पर पिछडा हुआ मना गया था। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी हालात बदले नहीं है। मुख्य विकास कार्यालय के माध्यम से विभिन्न योजनाएं सरकार चला रही है बावजूद इसके हालात बहुत ज्यादा अच्छे नहीं है। नई सीडीओ आकांक्षा कोंडे से जनता को उम्मीद है कि वो कुछ नया करेंगी जिसका लाभ जनता को होगा।
- Kanwar Yatra 2025 पहली बार कांवड़ मेले में ड्रोन से होगी सफाई व्यवस्था की निगरानी, निगम को पटरी पर लाने पर जुटे IAS Nandan Kumar
- Property in Haridwar साठ बीघा की चार अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, भू—माफियाओं में हड़कंप
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- जनता के डीएम मयूर दीक्षित ने पगडंडी पर चलकर किया सोलानी तटबंध का निरीक्षण, अफसर हांफे, दिए कड़े निर्देश
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार