Sahara land in Haridwar Tyagi Properties Adhiraj Kunj in Haridwar on Sahara Land DM Haridwar lift ban on Sahara land in Haridwar

हरिद्वार में तीन नए शहर बसेंगे, 2255 हेक्टेयर लैंड होगी एक्वायर, प्रोपर्टी डीलरों के आएंगे अच्छे दिन


विकास कुमार।
हरिद्वार की बढ़ती आबादी को देखते हुए हरिद्वार जनपद में तीन नए शहर बसाने की प्लानिंग की जा रही है। इसके लिए स्थान और भूमि चिन्हित की जा चुकी है, जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम शुरु हो जाएगा। ये तीनों शहर बसाने की प्लानिंग हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण कर रहा है। लेकिन इस बार एचआरडीए के इस प्लान से सबसे ज्यादा फायदा प्रोपर्टी कारोबारियों का होगा क्योंकि ये सब काम एचआरडीए प्रोपर्टी कारोबारियों से ही कराएगा और खुद सिर्फ नक्शा और लेआउट तक खुद को सीमित रखेगा। property in Haridwar three new city will develop in Haridwar by hrda

————————————————
बहादराबाद, रोशनाबाद और रुडकी में विकसित होंगे तीन नए शहर
एचआरडीए के मुताबिक बहादराबाद के अतमलपुर बौंग्ला गांव के पास नया शहर विकसित किया जाएगा। इसके लिए यहां 1478 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके अलावा रोशनाबाद में दूसरी टाउनशिप तैयारी की जाएगी। इसमें 761 हेक्टेयर का अधिग्रहण किया जाएगा। जबकि तीसरा शहर रुडकी के आसफनगर में विकसित किया जाना है। यहां के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा। यहां 16 हेक्टयेर जमीन एचआरडीए ने खरीदी है जिस पर टाउनशिप को विकसित किया जाएगा। हालांकि ये भी संभावना है कि रुडकी में और ज्यादा जमीन का अधिग्रहण किया जा सकता है।

property in Haridwar three new city will develop in Haridwar by hrda
property in Haridwar three new city will develop in Haridwar by hrda

——————————————
प्रोपर्टी कारोबारियों को क्यों होगा फायदा
असल में अब तक एचआरडीए जमीन का अधिग्रहण खुद करके उस पर टाउनशिप विकसित करता है और फिर उसे बाजार भाव से बेचता है। कई बार एचआरडीए को मुनाफे की बजाए नुकसान होता है। जैसे सिडकुल में इंद्रलोक आवासीय कॉलोनी में एचआरडीए के करोडों रुपए फंसे हैं। लेकिन अब एचआरडीए नए शहप का नक्शा तैयार करेगा और पूरा ले आउट तैयार करके प्रोपर्टी कारोबारियों से जमीन बेचने या फिर विकसित करके खुद ही बेचने के लिए कहेगा। इसका सीधा फायदा प्रोपर्टी कारोबारियों के साथ—साथ जनता को भी होगा। हालांकि ये देखना होगा कि जिन किसानों की जमीनें अधिग्रहीत की जाएगी, उनको जमीन का क्या रेट मिलता है।

Share News