Chandi Devi Ropeway in Haridwar over Ganga river from Deen Dayal Upadhaya Parking to chandi devi ropeway system Uttarakhand metro rail corporation

Chandi Devi Ropeway Haridwar चंडी देवी मंदिर रोपवे का टेंडर जारी, पॉड कार से पहले बनेगा रोपवे

रतनमणी डोभाल। Chandi Devi Ropeway Haridwar
हरकी पैडी से गंगा नदी से होते हुए चंडी देवी मंदिर तक रोवपे का टेंडर जारी कर दिया गया है। उत्तराखण्ड रेल मेट्रो कोरपोरेशन की ओर से ये टेंडर जारी हुआ है। टेंडर के अनुसार रोपवे का काम 270 दिनों के भीतर पूरा करना होगा। इसकी कुल लागत 161 करोड है। पीपीपी मोड में बनने वाले इस रोपवे की शुरुआत कहां से हो रही है और कितने टॉवर बनाएं जाएंगे, कहां क्या क्या होगा। पूरी डिटेल नीचे पढें। वहीं ऋषिकेश नील कंठ मंदिर के रोपवे का टेंडर एक मई को जारी किया जाएगा। Chandi Devi Ropeway Haridwar

कुल 13 टॉवर होंगे, गंगा नदी में बनेंगे चार टॉवर
हरकी पैडी चंडी देवी रोपवे की शुरुआत दीन दयान उपाध्याय पार्किंग से होगी। यहां सुलभ शौचालय के पास पडी जमीन पर इसका लोअर टर्मिनल बनेगा। जबकि चंडी देवी मंदिर तक कुल 13 टॉवर बनेंगे। इसमें से गंगा नदी जहां नीलधारा टापू हैं नदी के बीच कुल चार टॉवर बनेंगे। जबकि बाकी टॉवर चंडी देवी पर्वत पर होंगे। नीलधारा टापू से होते हुए नमामि गंगे घाट के उपर बनी पहाडी से होते हुए रोपवे सीधे चंडी देवी मंदिर पहुंचेगा। पूरे रोपवे की लंबाई ढाई किमी होगी। Chandi Devi Ropeway Haridwar

Ropeway in Haridwar chandi devi ropeway from Harki Pauri project will start by uttarakhand metro rail corporation Maa Mansa devi temple ropeway
Ropeway in Haridwar chandi devi ropeway from Harki Pauri project will start by uttarakhand metro rail corporation Maa Mansa devi temple ropeway

एक साल के भीतर हो जाएगा काम पूरा
उत्तराखण्ड रेल मेट्रो कोरपोरेशन के मुताबिक टेंडर 27 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। टेंडर की सरकारी वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। अनुबंध के बाद काम 270 दिनों के भीतर पूरा करना होगा। जबकि अत्याधुनिक तकनीक से रोपवे का काम शुरु किया जाएगा। इसमें सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करना होगा। इस पर 160 करोड रुपए खर्च होंगे। कंपनी अपने पास से खर्च करेंगे और आपरेट करने के बाद सरकार को हैंड ओवर करेगी। Chandi Devi Ropeway Haridwar

पुराने रोपवे का क्या होगा
वहीं सवाल ये भी है कि पुराने रोपवे का क्या होगा। पुराना रोपवे फिलहाल श्यामपुर रोड पर बना हुआ है। जहां तक पहुंचने के लिए यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। जाहिर सी बात है कि नया रोपवे बनने के बाद इस रोपवे को बंद कर दिया जाएगा। वहीं हरकी पैडी और हाईवे से आसान पहुंच होने के बाद नए रोपवे से जाने वाले पर्यटकों की संख्या बढ जाएगी। इससे पर्यटन को बढावा मिलेगा और हरिद्वार के कारोबारियों को फायदा होगा। Chandi Devi Ropeway Haridwar

Chandi Devi Ropeway in Haridwar over Ganga river from Deen Dayal Upadhaya Parking to chandi devi ropeway system Uttarakhand metro rail corporation
Chandi Devi Ropeway in Haridwar over Ganga river from Deen Dayal Upadhaya Parking to chandi devi ropeway system Uttarakhand metro rail corporation
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *