Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे

Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे
शेयर करें !

Illegal colony in Haridwar हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों पर कड़ा प्रहार करते हुए करीब सौ बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही है चार अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चला दिया। कुछ दिन पहले भी पांच अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाया गया था। वहीं बिना नक्शा पास कराए विकसित की जा रही है इन अवैध कॉलोनियों में निवेश करने वाले उपभोक्ताओं के करोड़ों रुपए फंस गए हैं। वहीं प्राधिकरण ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी भी अवैध कॉलोनी में निवेश ना करें, क्योंकि यहां नक्शा पास नहीं होता है और उपभोक्ताओं को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती है।

Illegal colony in Haridwar

Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे
Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे

किन कॉलोनियों पर हुई कार्रवाई

  1. लावा रोड़, तहसील भगवानपुर में श्री नीरज गोयल, विनोद थापा द्वारा लगभग 10 से 15 बीघा में विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
  2. ईदगाह के पास चुडियाला रोड़, तहसील भगवानपुर मेें लगभग 35 से 36 बीघा क्षेत्रफल में श्री काका द्वारा विकसित की गयी अनधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
  3. आर0आई0 से आगे सिसौना, भगवानपुर में श्री मुनीर आलम द्वारा लगभग 30 से 32 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
  4. पुलस्तीय होटल के पीछे सिसौना भगवानपुर में श्री अब्दुल रहमान द्वारा लगभग 12 से 13 बीघा क्षेत्रफल में अनधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया गया