चैंपियन ने साथी भाजपा विधायक की ले ली क्लास, ऑडियो वायरल, क्या बोले संजय गुप्ता देंखे वीडियो

विकास कुमार।

खानपुर से भाजपा विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने अपनी ही पार्टी के लक्सर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संजय गुप्ता की जमकर क्लास ले ली। मामला जेके टायर के श्रमिकों के आंदोलन से जुड़ा हुआ है जिसे प्रणव सिंह पुरजोर तरीके से उठा रहे थे और इस मसले पर उन्होंने विभागीय मंत्री हरक सिंह रावत पर भी धोखेबाजी का आरोप लगा दिया था। प्रणव सिंह चैंपियन का एक ऑडियो लक्सर विधायक संजय गुप्ता के साथ बातचीत करते हुए वायरल हो रहा है जिसमें वह संजय गुप्ता को बुरी तरह लताड़ते नजर आ रहे हैं।

प्रणव सिंह इस ऑडियो में पूछ रहे हैं कि आपको श्रमिकों की याद आ गई। आपने इन श्रमिकों के लिए क्या किया है। आप मेरी विधानसभा में मेरे बगैर अनुमति के आ गए ये है। श्रमिकों को धरना समाप्त कराने कैसे पहुंच गए।हालांकि संजय गुप्ता यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह तो श्रमिकों के बुलाने पर यहां पहुंचे थे। वही जब संजय गुप्ता से वायरल ऑडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह हमारा आपसी मामला है। मैं श्रमिकों के कहने पर ही वहां गया था मेरी विधानसभा क्षेत्र के भी श्रमिक धरने पर बैठे थे । श्रमिक हितों के लिए मैं हमेशा से संघर्ष करता रहा हूं।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें :8267937117

Share News
error: Content is protected !!