Property in Haridwar HRDA
रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar
हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की कडी में हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने दो कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर चला दिया। दोनों जगह करीब पचास बीघा भूमि पर प्लाटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण की कार्रवाई के चलते करोडों रुपए उपभोक्ताओं के फंस गए हैं जो सस्ते प्लाट या प्रोपर्टी डीलर के झांसे में आकर प्लॉट खरीद चुके हैं।
कहां—कहां हुई कार्रवाई
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि नारसन बार्डर के पास करीब 30 बीघा भूमि पर प्लाटिंग की जा रही थी। इस भूमि पर प्लाटिंग करने के लिए केाई अनुमति या नक्शा पास नहीं कराया गया था। इसकी जानकार लगने पर टीम बुल्डोजर लेकर पहुंची और कार्रवाई की। वहीं दूसरी ओर श्यामपुर कांगडी में अशोक भाटिया प्लाटिंग कर रहे थे। इनकी लैंड पर भी सील की कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर चला दिया गया। दोनों ही जगह कई लोगों ने प्लॉट खरीद लिए थे और कुछ निर्माण भी हो गया था। लिहाजा, अब जिन्होंने प्लॉट खरीदा है वो निर्माण नहीं कर पाएंगे। Property in Haridwar
वहीं जिन्होंने प्लॉट खरीद निर्माण कर चुके हैं उनका नक्शा पास नहीं हो पाए। कभी भी इन पर कार्रवाई हो सकती है। वहीं सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि सीलिंग के बाद भी प्लॉट बेचने या निर्माण होने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
अब तक हो चुकी हैं दौ सौ कॉलोनियां सीज
वहीं हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण अभी तक करीब 200 से अधिक कॉलोनियां सीज कर चुका है। बावजूद इसके अभी भी सैकडों जगह गैरकानूनी तरीके से प्लाटिंग की जा रही है। इसी तरह प्लाटिंग होती रही तो हरिद्वार में खेती की जमीन नहीं बच पाएगी। वहीं दूसरी और बिना नक्शा पास कराए और गैर कानूनी तरीके से प्लाटिंग कर प्रोपर्टी डीलर जमीन खरीदने वालों को बेवकूफ बना रहे हैं।

- Sex Racket in Spa Center यूपी का मनोज देहरादून में चला रहा था सेक्स रैकेट, उत्तरकाशी, टिहरी की लडकियां आजाद कराई, देखें वीडियो
- डांट से नाराज होकर भागी बहनें दलाल के चंगुल में फंसी, किया सौदा, दून की पूजा सहित छह दबोचे, Sex Racket in Haridwar
- Dehradun Call Girls होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो युवतियां मिली, मालिक दबोचा, कहां की है युवतियां
- Haridwar Call Girls अग्रवाल कपल हरिद्वार में भी था सक्रिय, प्रोपर्टी धंधे से भी जुड़े तार, पढें पूरी कुंडली
- Call Girl in Dehradun: हरिद्वार के पति पत्नी गिरफ्तार, यहाँ की लड़कियां आज़ाद कराई, पढ़े सबके नाम
