रतनमणी डोभाल। SDIMT College Haridwar
स्वामी दर्शनानन्द इंन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता ‘उमंग’ का शुभारंम्भ बड़े हर्षउल्लास के साथ हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती जी की प्रतिमा के सामने ऋचा ओहरी, डॉ0 राहुल, पंकज चौधरी, आशीष कुमार, अनुराग गुप्ता, दीप्ती चौहान ने दीप प्र्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। SDIMT College Haridwar
संस्थान के निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि आज शिक्षा के साथ-साथ खेल में भागीदारी भी मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। खेल शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास को भी सशक्त करता है, जो भविष्य में मजबूत नींव का संकेत है। SDIMT College Haridwar

संस्थान के स्पोट्स कोर्डिनेटर पंकज चौधरी ने तीन दिवसीय खेलों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टग ऑफ वार, लॉंग जंम्प (आउट डॉर गेम्स) तथा दूसरने दिन पूश-अप, चैस, कैरम, डिबेट, रंगोली, पोस्टर मेंिकंग (इंडौर गैम्स) एंव अंतिम तीसरे दिन खेल के समापन के दिन रंगारंग कार्यक्रम के साथ अतिथियों द्वारा विजेताओं को पूरूस्कार वितरण किया जायेगा।

प्रथम दिन की प्रतियोगिताओं के विजेताओं में वॉलीबाल में एमबीए एवं बीसीए की टीम प्रथम आयी अनुराग, निखिल, दीपक रहें। खो-खो में निखिल, सूजल, तनमय, शिवांगी, तेजस्वी, रिया , राहुल की टीम प्रथम आयी। लम्बी कूद की छात्र वर्ग में अभीषेक प्रथम, सूजल वर्मा द्वितीय, प्रींस तृतीय स्थान पर आये एवं लम्बी कूद की छात्रा वर्ग में तेजस्वी प्रथम एवं द्वितीय दिव्यांशी रही। रस्सा कसी में आर्यन चौहान, अनुपम चौहान, अमन सैनी, अभिषेक, हर्ष कश्यप, निखिल एवं प्रिया की टीम प्रथम आयी।

उमंग प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के कोर्डिनेटरों जिनमें आशिष कुमार, दीप्ती चौहान, ऋतिका कौशिक, अभिलाषा चौहान, उमेश चंद्रा, आयुष धीमान, कीर्ती चुग, वर्षा वर्मा, प्रियंका अरोड़ा, उमिषा त्यागी, विकास यादव, प्रशांत कुमार, मिंताषी विश्नोई, विजय चौहान, वीरेन्द्र नाथ राय, अंजुम, देवेन्द्र सिंह रावत, ज्योति राजपूत, धरनीधर वाग्ले द्वारा छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया ।


- Akanksha Dubey Suicide एक्ट्रेस ने महज 25 साल में लगाई फांसी, अफसर बनाने चाहते थे परिजन
- Bollywood Actress in Haridwar हरिद्वार पहुंची फेमस एक्ट्रेस, कई फिल्मों में कर चुकी है काम, बिग बॉस का हिस्सा थी
- Himanshi Khurana in Kedarnath धाम पहुंची चर्चित एक्ट्रेस, हिजाब में फोटो वायरल होने पर हुई थी ट्रोल, देखें वीडियो
- Kangana Ranaut in Haridwar कंगना रनौत ने दिया विधायक उमेश कुमार को झटका, ऐसा क्या कह दिया, देखें वीडियो
- Tripti Dimri Rudarpryag Uttarakhand लैला—मजनूं और बुलबुल के बाद कला में रुद्रप्रयाग की तृप्ति डिमरी, मिल रही सराहना, देखें वीडियो
- Sex Racket in Spa Centers 69 लडकियां, 31 लडके पकडे, डिमांड पर बुलाते थे विदेशी लड़कियां, देखें वीडियो
- Sex Racket in Haridwar नबालिग छात्रा को आज़ाद कराया, दिल्ली की लड़कियां लाकर दीपक कराता था धन्दा
- Actress in Sex racket एक्ट्रेस—मॉडल सेक्स रैकेट में पकडी गई, फाइव स्टार होटल में रेड, कौन है पढें नाम
- Sex Racket in Uttarakhand 15 साल की किशोरी को जिस्मरोशी में धकेला, शौहर—बेगम गिरफ्तार, दर्दनाक है कहानी
- Sex Racket in Haridwar पंजाब—दिल्ली की लड़कियों से हरिद्वार में जिस्मफरोशी, होटल मैनेजर दबोचे, सपना की तलाश