Devprayag Cloud burst in uttarakhand

उत्तराखण्ड: देवप्रयाग में बादल फटा, कैसे जमीदोंज हो गया आईटीआई का भवन, देखें वीडियो

शेयर करें !

विकास कुमार।
उत्तराखण्ड के देवप्रयाग में मंगलवार को बादल फटने से हुई तबाही में आईटीआई की पूरी इमारत नेस्तानाबूद हो गई। जबकि कई दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ है। उत्तराखंड के देवप्रयाग के ऊपरी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम मूसलाधार बारिश के बाद बादल फट गया। बादल फटने से क्षेत्र में गदेरा उफान पर आ गया जिससे कई भवनों को नुकसान हुआ है। वहीं, आईटीआई का भवन भी ध्वस्त हो गया। 

see video here


थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल रावत ने बताया कि शाम करीब पांच बजे दशरथ आंचल पर्वत पर बादल फटा। जिससे शांता गदेरा उफान पर आ गया। मलबा आने से देवप्रयाग मुख्य बाजार में भी दस दुकानों को नुकसान हुआ है। वहीं जन हानि की सूचना अभी नहीं है और राहत व बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *