Kumbh mela

कोरोना टेस्ट की बाध्यता खत्म करने पर व्यापारियों ने सीएम का किया धन्यवाद

ब्यूरो।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला शहर युवा व्यापार मण्डल हरिद्वार के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक अमृतसरी वैष्णो होटल अपर रोड हरिद्वार पर हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी जिला महामंत्री संजीव नैयर ने उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री हरिद्वार पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरीके से माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार के व्यापारियों का मान और सम्मान बढ़ाया है और सनातन धर्म की पताका को फहराया है आप साधुवाद के पात्र है।

IMG 20210312 WA0029
adv


विगत दिनों प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले विगत दिनों में एक विशाल धरना किया गया था और धरने की मांग थी s.o.p. हटाओ कुंभ कराओ और व्यापारियों की मांग को मानते हुए उत्तराखंड प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने व्यापारियों स्थानिय निवासियों और देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का मान बढ़ाया। हम सभी आपका और आप के नवयुक्त जुझारू मंत्री मंडल का स्वागत और अभार व्यक्त करते हैं,साथ हमे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने कार्येकाल मे ऐसे कार्ये करेंगे जिससे लॉक डाउन से टूटे व्यापारी को संजीवनी मिलेगी,शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी महामंत्री प्रदीप कालरा राजीव पाराशर जी ने कहा कि जिस तरीके से कुंभ को भव्य बनाया जा रहा है और इसकी सुंदरता को देश-विदेश में बखान किया जा रहा है हम सबका आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करते हैं।
जिला युवा व्यापार मंडल के संदीप शर्मा एवं महामंत्री राजन मेहता ने कहा आज जिस तरीके से यशस्वी मुख्यमंत्री ने 12 साल बाद आने वाले कुंभ के महत्व को समझते हुए सभी सनातन धर्म प्रेमियों को आमंत्रण देते हुए कहा कि बिना रोक-टोक के आप हरिद्वार में कुंभ स्नान करने आ सकते हैं। आप सब का स्वागत है का जो माननीय मुख्यमंत्री जी ने नारा दिया है,हम सभी मुख्यमंत्री जी का तह दिल से अभिनंदन स्वागत करते हैं, बैठक में उपस्थित जिला कोषाध्यक्ष संजय गोयल वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय अरोड़ा, विक्की आडवाणी,सुमित श्री कुंज राघव मित्तल ,राजेश पुरी, सुरेंद्र जैन,मदन गोपाल तलवार,नागेश वर्मा, डॉ संदीप कपूर ,प्रांतीय सचिव विजय शर्मा प्रांतीय संगठन मंत्री अशोक पाराशर ,राहुल शर्मा अरुण राघव ,ईश्वर जी,रोहित गोड़, बंसीधर, शालीन शंकर, रतन, संजय अग्रवाल, मधुसूदन, निपुन, गौरव सोम जी राकेश खन्ना ,संगीत मदान,राजकुमार गुप्ता, ऋषि त्यागी, रतनदीप गुप्ता, जसवंत थरेजा, विष्णु मित्तल ,जितेंद्र गुप्ता बंटी ,विपिन चौधरी, राजू मनोचा आदि व्यापारी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2021 01 21 at 20.44.06
adv.
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *