CM Teerth Singh Rawat

सीएम रावत ने चार हत्या करने वाले बदमाश के साथ हवालात में गुजारी रात, बताया उस रात का किस्सा

विकास कुमार।
हरिद्वार में नेत्र कुंभ में संबोधित करते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने हवालात में गुजारी एक रात का किस्सा भी भी सुनाया। असल में सीएम रावत राम मंदिर आंदोलन के दौरान कार सेवा के लिए अयोध्या गए थे और कार सेवा के बाद जब वो लौटे थे उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया​ कि गिरफ्तार करके उनको हवालात में बंद कर दिया गया। चूंकि, जमानत अगले दिन होनी थी ऐसे में रात मुझे हवालात में ही गुजारनी पडी। उन्होंने बताया कि हवालात में एक ओर कैदी था जो बिजनौर का रहने वाला था। चूंकि रात गुजारनी थी तो रात भर उसे व्यक्ति से बातचीत करते हुए गुजरी। वार्ता के दौरान उसने मुझसे पूछा कि आप कैसे आए हो तो मैंने बता दिया और जब मैंने उससे पूछा तो उसने बताया कि वो हत्या के जुर्म में पकडा गया है और चार हत्याएं कर चुका है। लेकिन कुलमिलाकर वो रात में मेरा साथी रहा।
असल में सीएम रावत के इस किस्से का जिक्र इसलिए आया क्योंकि सीएम लॉकडाउन के दौरान उन लोगों पर केस वापसी की घोषणा की बात कर रहे थे जिनके खिलाफ लॉकडाउन के दौरान आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किए गए थे।

adv
Share News
error: Content is protected !!