लूट की घटना को देते अंजाम, पुलिस ने धर दबोचे दोनों बदमाश

लक्सर: (फरमान खान)खानपुर थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के नाम अनुज और विवेक हैं। जो खानपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। दोनों बदमाशों ने 16 जुलाई की रात को मुजफ्फरनगर निवासी छोटू नाम के व्यक्ति से गोवर्धन पुर गांव के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद किया है।
गौरतलब है कि 16 जुलाई की रात को मुजफ्फरनगर निवासी छोटू अपने घर जा रहा था।जैसे ही वो खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव के पास पहुंचा तो वहां उसका पीछा कर रहे दो बदमाशों ने आगे आकर उसे घेर लिया।छोटू के साथ मारपीट करने के बाद उसकी बाइक और मोबाइल लूटकर दोनों बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस ने टीम का गठन किया।बीती रात मुखबिर की सूचना पर खानपुर थाना पुलिस ने डीएस रोलिंग मिल के पास से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से लूटा गया मोबाइल और बाइक और वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त की गई बरामद हुई है। थाना प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया दोनों आरोपियों ने बाइक सवार को लूटने की योजना बनाई थी।वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी यूपी के पुरकाजी में लूटा हुआ माल बेचने जा रहे थे।दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों जेल भेज दिया गया है।पुलिस कार्यवाही में उपनिरिक्षक नवीन चौहान कांस्टेबल विक्रम सिंह चालक कुलदीप आदि पुलिसकर्मियों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

Share News
error: Content is protected !!