कुणाल दरगन।
हरिद्वार के ज्वलापुर थाना क्षेत्र के मौहल्ला तेलियान में निमार्ण के दौरान दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला और तीन बच्चे गंभीर घायल हो गए। घायलों को एम्स रैफर किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी जुटाई, हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि हादसे का कारण क्या था, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हादसा मोहल्ला तेलियान में बकरा मार्किट के पास हुआ है। यहां फुरकान अहमद के घर पर दूसरी मंजिल पर निर्माण चल रहा था। मंगलवार की सुबह अचानक दीवार गिर पड़ी, जिसकी जद में बुजुर्ग महिला सरवरी अपनी पोती जिकरा व नाती सूफियान के जो कि वहां से रही थी। महिला व दोनों बच्चों के अलावा एक अन्य बालिका नाबिया भी घायल हो गई। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए सरवरी, जिकरा और सूफियान को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। नाबिया का हरिद्वार में ही उपचार चल रहा है। एम्स में सरवरी की हालत नाजुक बताई जा रही है। वृद्धा को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
हादसा: हरिद्वार में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, महिला और तीन बच्चे घायल, एम्स रैफर
Share News
Average Rating