Swami Yatishwaranand

पंचायत चुनाव: पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कही बड़ी बात, हरीश रावत पर भी साधा निशाना


विकास कुमार/अतहर अंसारी।
हरिद्वार में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हैं तो पंचायत चुनाव को लेकर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता स्वामी यतीश्वरानंद ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए दो टूक कहा कि कांग्रेस जनता में हमेशा की तरह भ्रम फैलाने का काम कर रही है। पंचायत चुनाव समय पर होंगे और इसके लिए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और नियमों को ध्यान में रखकर ही पारदर्शिता से चुनाव कराएं जाएंगे।


हरीश रावत पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि हरीश रावत अपनी जमीन खो चुके हैं। हरीश रावत उपवास की नौटंकी कर उपहास का पात्र बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार समय पर चुनाव कराएगी। इसके अलावा विकास कार्य पंचायतों में पूरी तरह से चल रहे हैं कोई विकास कार्य बाधित नहीं हुआ है, बल्कि और ज्यादा तेजी से अब विकास हेा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चौतरफा विकास कर रही है। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने न्यायिक समिति को मामला सौंपा है जो 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी और इसके बाद चुनाव की तिथियां घोषित कर दी जाएंगी। इसको लेकर हरीश रावत ने भाजपा पर निशाना साधा है और सरकार पर आरक्षण में धांधली करने का आरोप लगते हुए चुनाव ना कराने की बात कही है।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News