हरिद्वार पंचायत चुनाव: हरीश रावत ने हरिद्वार के एक नेता पर बोला हल्ला देहरादून में करेंगे उपवास

अतहर अंसारी।

हरिद्वार में होने वाले पंचायत चुनाव एक बार फिर पीछे हटने की संभावनाओं के चलते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए 6 अगस्त को सीएम आवास के बाहर उपवास पर बैठने का ऐलान कर दिया है। हरीश रावत ने हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है हरिद्वार में जिला पंचायत के चुनाव पिछले काफी समय से लटकाया जा रहे हैं कोई ना कोई बहाना बनाकर पंचायत चुनाव को सरकार लटकाना चाहती है।

 अब जब पंचायत चुनाव की आस जगी थी तब एक बार फिर सरकार ने आरक्षण को लेकर मामला न्यायिक आयोग के पास भेजने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि भाजपा हरिद्वार में पंचायत चुनाव में अच्छे जनसेवक को नहीं आने देना चाहती इस वजह से मनमाना आरक्षण एक नेता के इशारे पर किया गया है । जो खुले तौर पर लोकतंत्र की हत्या है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने कहा कि आरक्षण को लेकर भाजपा ने नियमों का पालन नहीं किया है आरक्षण को नियमों को ताक पर रखकर लागू किया गया है जिससे सभी विपक्षी दल आहत हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए आखरी सांस तक लड़ाई लड़ेगी।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!