उत्तराखण्ड: छात्र नेता ने प्रेमिका के घर के बाहर खाया जहर,​ छोड़ा सुसाइड नोट

विकास कुमार।
कथित प्रेमिका की शादी किसी ओर से तय होने पर छात्र नेता ने प्रेमिका के घर पहुंच जकर खा लिया। छात्र नेता को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड दिया। घटना नेनीताल जनपद के मुखानी थाना क्षेत्र की है। पुलिस को छात्र नेता के पास से दो पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें प्रेम प्रंसग का जिक्र किया गया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है। Student leader commit suicide in Uttarakhand, suicide note found
छात्र नेता का नाम सुंदर लाल आर्य है मूलरूप से ओखलकांडा निवासी है। बताया जा रहा है कि सुंदर लाल आर्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभाग संयोजक भी रह चुका थे और कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र महासंघ के वर्ष 2017-18 में उपाध्यक्ष भी रहे।
पुलिस के मुताबिक सुंदर लाल का पिछले कुछ समय से एक लडकी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे और उन्होंने लडकी की शादी कहीं ओर कर दी थी। इसी बीच सुंदर मानसिक तनाव में आ गया था और मंगलवार को उसने लडकी के घर जाकर जहर खा लिया।

adv.
Share News
error: Content is protected !!