seven year old child killed during the game with younger brother

दर्दनाक: छोटे भाई को खिला रहा था बड़ा भाई, खेल—खेल में गई जान, जानिये कैसे हुआ हादसा


अतीक साबरी।
नैनीताल जनपद के हल्द्वानी की वनभूलपुरा कॉलोनी में दर्दनाक हादसे में सात वर्षीय बच्चे की खेल—खेल में जान चली गई। जानकारी के मुताबिक सात वर्षीय अरमान अपने छोटे भाई फैजान के साथ घर में खेल रहा था। अरमान घोडा बना हुआ था और उसने गले में चुनरी बांधी हुई थी। जबकि छोटा भाई फैजान अरमान की पीठ पर बैठा हुआ था। अचानक से चुनरी टाइट होने के कारण अरमान का दम घुट गया और जब कुछ देर तक उसने हरकत नहीं की तो फैजान ने अपने घरवालों को बताया। तब उसे अस्पताल ले जाया गया जहां अरमान को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि नूरी मस्जिद के पास मौहम्मद फहीम अपने परिवार के साथ रहते हैं और उनके दो बेटे हैं जो घर में खेल रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ है। वहीं घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया।
कुछ दिन पहले हरिद्वार में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई ​थी जिसमें एक बालिका अपने छोटे भाई को खिला रही थी। खेल—खेल में बालिका फांसी पर झूल गई थी। बाद में परिजनों को पता लगा था। चूंकि परिजन दोनों बच्चों को घर में अकेला छोड गए थे और बाहर से ताला लगा दिया था। बाद में पडोसियों ने छोटे बच्चे की चीख पुकार सुनी तब दरवाजे का ताला तोडकर बच्ची को नीचे उतारा था।

उत्तराखण्ड की खबरों को व्हट्सपए पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117

Share News