Resorts in Rishikesh : लंदन से गंगा स्नान करने आए एनआरआई डूबे, ऐसे हुआ हादसा

Resorts in Rishikesh : लंदन से गंगा स्नान करने आए एनआरआई डूबे, ऐसे हुआ हादसा

शेयर करें !

Resorts in Rishikesh परिवार के साथ लंदन से आए एनआरआई गंगा स्नान के दौरान नदी में डूब गए। पुलिस के गोताखोरों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस फिलहाल तलाशी अभियान चला रही है। हादसा ऋषिकेश के स्वामी नारायण आश्रम घाट पर हुआ।

गुजरात के रहने वाले हैं प्रगनेश ओंधिया
पुलिस के अनुसार प्रगनेश ओंधिया 59 साल के थे और लंदन में अपने परिवार के साथ रहते थे। वो स्वामी नारायण आश्रम से भी जुडे थे। बताया कि वो अपनी पत्नी पिनाकी और पुत्र आनंद के साथ आश्रम में रुके थे। सोमवार को नहाने के दौरान वो तेज बहाव का शिकार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Resorts in Rishikesh

Resorts in Rishikesh : लंदन से गंगा स्नान करने आए एनआरआई डूबे, ऐसे हुआ हादसा
Resorts in Rishikesh : लंदन से गंगा स्नान करने आए एनआरआई डूबे, ऐसे हुआ हादसा

ऋषिकेश में लगातार हो रहे हादसे
वहीं ऋषिकेश में यात्रियों के डूबने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले एक माह में दस से अधिक लोग डूब चुके हैं। इनमें अधिकतर दिल्ली और यूपी के रहने वाले हैं। हालांकि पुलसि ने चेतावनी बोर्ड लगाए हैं। लेकिन गंगा के पानी को देखकर यात्री खतरे का अंदाजा नहीं लगा पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *