Rishikesh Lakshman Jhula News MBA student drown in Ganga River
राजस्थान से ऋषिकेश घूमने आया एमबीए का छात्र गंगा नदी में डूब गया। पुलिस गोताखोरों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। युवक मूलरूप से बंगाल का रहने वाला है और राजस्थान से एमबीए कर रहा था।
गरुड चट्टी पुल पर नहाते हुए हादसा
लक्ष्मणझूला थाने के थानेदार रवि सैनी ने बताया कि हादसा करीब तीन बजे हुआ है। बिट्स पिलानी कॉलेज झुनंझनू राजस्थान से M B A 1 YEAR के 05 छात्रों का ग्रुप ऋषिकेश घुमने आये थे जो गरुड चट्टी पुल के नीचे नदी के पास नहाने चले गए।
Rishikesh Lakshman Jhula News
जिनमें से एक छात्र अभरा दूबे पुत्र श्रीमती आशा दूबे निवासी नेताजी पार्क 2 अंधसा केओटा चिनसुराह हुगली पश्चिम बंगाल उम्र 26 वर्ष नदी में पैर फिसलने से नदी में डूब गया। गोताखोर छात्र की तलाश कर रहे हैं।