रतनमणी डोभाल। Pod Car in Dehradun
हरिद्वार स्वचालित पॉड कार योजना की शुरुआत के बाद अब देहरादून में जाम से निजात दिलाने के लिए इस योजना पर विचार किया जा रहा है। बुधवार को Uttrakhand Metro Rail Corporation के अधिकारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर पॉड टैक्सी योजना की संभावनाओं पर प्रेजेंटेशन दी।पहले चरण में पॉड टैक्सी को पंडितवाडी से रेलवे स्टेशन तक लाया जाएगा। पहले इस रुट पर रोप—वे को लाने का प्लान था। हालांकि रोप—वे और पॉड टैक्सी में कौन सा प्रोजेक्ट ज्यादा फायदेमंद रहेगा इस पर तकनीकी रिपोर्ट पेश की जाएगी। Pod Car in Dehradun
हरिद्वार में 21 किमी लंबा ट्रैक बनेगा Pod Car in Dehradun
देहरादून से पहले हरिद्वार में पर्सनल रैपिड ट्रांसपोर्ट (पीआरटी) सिस्टम को लाने के लिए सर्वे किया गया और ज्वालापुर से भारत माता मंदिर और चंद्राचार्य चौक से कनखल डीएवी स्कूल तक पॉड टैक्सी का 21 किमी लंबा ट्रैक पर पॉड टैक्सी चलाने के लिए टेंडर कॉल किया गया। इसी 17 मई को टेंडर खोला जाना है। इसके बाद अगले दो से ढाई सालों में पॉड टैक्सी वजूद में आ जाएगी। छह सीटों वाली इस टैक्सी में 21 स्टेशन ही रखें गए हैं। इसके लिए 3.456 हेक्टेयर लैंड की जरुरत पडेगी। इसमें से .656 हेक्टयेर जमीन निजी और बाकी सरकारी का अधिग्रहण किया जाएगा। Pod Car in Dehradun
व्यापारियों ने किया पॉड टैक्सी का विरोध
पॉड टैक्सी योजना का हरिद्वार के व्यापारी विरोध कर रहे हैं। हरिद्वार का व्यापारियों का तक है कि पॉड टैक्सी योजना से लोगों को फायदा कम नुकसान ज्यादा होगा। सबसे ज्यादा इसके रुट को लेकर व्यापारी विरोध में हैं। व्यापारियों की मांग है कि पोस्ट आफिस से भीमगोडा तक इसका रुट बदला जाए, क्योंकि जीरो जोन में जगह कम है और यहां से पॉड टैक्सी गुजरेगी तो लोगों को नुकसान होगा। व्यापारी गंगा किनारे से होते हुए पॉड टैक्सी को ले जाने की मांग कर रहे हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के लिए जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि हरिद्वार में इससे पर्यटन को बढावा मिलेगा और लोगों को काफी फायदा होगा। व्यापारियों को इसको समझना चाहिए और उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और ना ही उनकी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर देहरादून में पॉड टैक्सी के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर जो उचित होगा उसे जल्द से जल्द लागू किया जाएगा।

- हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, प्रोपर्टी डीलरों में दहशत, करोड़ों फंसे Illegal Colonies in Haridwar
- Ropeway in Haridwar पोड कार हरिद्वार के बाद ये बड़ा प्रोजेक्ट भी लटका
- Property in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, यहां बन रही थी अवैध कॉलोनी
- Uttarakhand Unity Mall उत्तराखण्ड एकता मॉल हरिद्वार में नगर निगम की जमीन पर बनेगा एकता मॉल
- Pod Car in Haridwar पॉड कार का रुट बदला, व्यापारियों ने अब इस बात का किया विरोध