Dehradun Mussoorie Road Accident मसूरी घूमने जा रहे यूपी के यात्रियों की कार खाई में गिर गई। इसमें दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे हुआ। कार में छह यात्री सवार थे और वीकेंड पर मसूरी घूमने के लिए नोएडा से ये चले थे। लेकिन शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर कार गहरी खाई में गिर गई।
Dehradun Mussoorie Road Accident

कौन है मृतकों में शामिल
1- अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134 , नोएडा, जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश उम्र करीब- 32 वर्ष (driver मृतक)
2 – गुल्लू पुत्र बालेराम निवासी उपरोक्त उम्र 29 वर्ष (घायल)
3 – अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र -31 वर्ष (मृतक)
4 – राजू पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर , सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश , उम्र करीब -30 वर्ष ।(घायल)
5 – मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र- 28 वर्ष (घायल)
6 – सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर उम्र 27 वर्ष (घायल)
- Haridwar Viral Video हाईवे पर युवती का हंगामा, देहरादून की बताई जा रही है युवती, क्या था हंगामे के कारण
- Dm Haridwar IAS Karmendra Singh हरिद्वार सहित छह जनपदों में आंधी—तूफान की संभावना, बताया क्या नहीं करना है, पढ़िए
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी में हाईटेक शटल सेवा, Mussoorie Mall Road पर गोल्फ कार्ट का आनंद लेंगे पर्यटक, मसूरी में जाम से मुक्ति
- कुंभ मेला हरिद्वार 2027: हरिद्वार में आडिटोरियम और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के निर्देश, हरिद्वार का होगा कायाकल्प
- Uttarakhand UCC live in Relationship हरिद्वार नौ जोड़ो ने बिना शादी लिवइन रिलेशनशिप के लिए किया आवेदन, कितने हुए अस्वीकृत