उत्तराखंड: पूर्व सैनिक ने पत्नी की हत्या कर खुद को गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड: पूर्व सैनिक ने पत्नी की हत्या कर खुद को गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस

अतीक साबरी

ऋषिकेश: थाना रानीपोखरी क्षेत्र के इठरना मार्ग पर रखवाल गांव में एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी है, इसके बाद सैनिक ने भी खुद को गोली मार ली है, घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है, पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान रखवाल गांव रानीपोखरी निवासी पूर्व सैनिक ब्रिजेश कृषाली (58 वर्ष) और पत्नी कुसुम कृषाली (55 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस को मौके से कोई नॉट नही मिला है, पुलिस घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है, घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

Share News
error: Content is protected !!