Dehradun Viral News देहरादून में सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। देहरादून पुलिस की सतर्क जांच और CCTV फुटेज की मदद से सच्चाई सामने आ गई है। बच्ची को फेंकने वाले कोई और नहीं, बल्कि उसके माता-पिता ही निकले। दोनों का प्रेम प्रसंग बीते दो-तीन वर्षों से चल रहा था।
घटना 03 जुलाई 2025 की देर रात की है, जब चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना मिली कि सड़क किनारे नवजात बच्ची पड़ी है। सूचना पर थाना क्लेमेंटाउन पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद बच्ची को शिशु निकेतन भेज दिया गया।
Dehradun Viral News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल के आसपास CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक और युवती स्कूटी पर आते हुए और बच्ची को छोड़ते हुए दिखाई दिए।
जांच में यह भी सामने आया कि जिस व्यक्ति ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी थी, वही युवक फुटेज में नजर आ रहा था। पूछताछ में युवक ने कुबूल किया कि बच्ची उसी की प्रेमिका की है, जो देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ती है। प्रेम-प्रसंग के चलते युवती गर्भवती हो गई थी और 02 जुलाई को बच्ची को जन्म दिया।
Dehradun Viral News
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सामाजिक दबाव के चलते दोनों ने बच्ची को सड़क पर छोड़ दिया और बाद में खुद ही सूचना दी ताकि संदेह न हो। पुलिस ने दोनों के परिवारों को थाने बुलाकर काउंसलिंग शुरू कर दी है। साथ ही, आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।