Kunal Dargan.
हरिद्वार जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से करीब ₹25000 की रकम ठग ली गईl पीड़ित की शिकायत पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी अनुपम गोस्वामी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने अपना बायोडाटा इंटरनेट पर अपडेट किया था।
आरोप है कि महाराष्ट्र से उसके पास एक फोन कॉल आई बात कर रहे शख्स ने उसे भरोसा दिलाया कि उसकी नौकरी जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर लग जाएगी लेकिन इसकी एवज में उसे कुछ आवश्यक औपचारिकता पूर्ण करनी होगी। आरोप है कि रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन, पुलिस वेरिफिकेशन, और एक अन्य चार्ज के रूप में उससे करीब ₹25000 की रकम ले ली गई।
लेकिन उसकी नौकरी नहीं लग पाई उसने जब उस मोबाइल नंबर पर संपर्क साधा तो वह स्विच ऑफ मिला कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि युवक की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल फोन नंबर धारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Average Rating