हरीश कुमार।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित सहायक लेखाकार, सहायक अध्यापक, एलटी, वन दारोगा लिखित परीक्षा व वन आरक्षी शारीरिक दक्षता की परीक्षा आयोजित करने के संबंध में आयोग ने बयान जारी करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण के कारण इन परीक्षाओं को टाला गया था, अब ये परीक्षाएं जुलाई या अगस्त महीने में आयोजित की जा सकती है। वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट स्तरीय परीक्षा, स्नातक स्तरीय परीक्षा व सचिवालय सुरक्षा दल संवर्ग की लिखित परीक्षाएं सितम्बर से दिम्बर माह के मध्य होने की उम्मीद है।
वहीं आयोग के सचिव संतोष बडोनी की ओर से कहा गया है कि ये ज्यादा अभ्यर्थियों वाली परीक्षाएं हैं ऐसे में इन परीक्षाओं को कोविड संक्रमण की स्थिति के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा और स्थिति को देखते हुए इसमें परविर्तन भी किया जा सकता है।
read this also इन तीन दिनों में बाजार खोलने का सरकारी फरमान जारी, लेकिन इन पर रहेगी पांबदी
:::::::::::::::::
आईएएस, पीसीएस अफसरों के दबादले

खबरों को वहटृसएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117