विकास कुमार।
रविवार देर रात करीब दस बजे हरकी पैडी क्षेत्र से लगे लालजी वाला टापू पर जंगल से निकलकर हाथी पहुंच गया। हाथी के आने से यहां भगदड मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे। कुछ लोग हाथी का वीडियो बनाने लगे और शोर मचाकर हाथी को भगाने लगे। हालांकि पूरे घटनाक्रम में कोई घायल नहीं हुआ और हाथी खुद ही जंगल की ओर चला गया।
वीडियो देखने के लिए www.news129.com पर क्लिक करें।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हाथी जंगल से निकलकर लालजीवाला तक पहुंच गया जहां होमगार्ड लाइन कुंभ के लिए स्थापित की गई है। हाथी किस ओर से आया इसके बारे में पता किया जा रहा है। गनीमत रही कि हाथी ने किसी को अपनी चपेट में नहीं लिया।
नोट: उत्तराखण्ड की खबरें व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117