Daughter in law of congress leader found dead

कांग्रेस नेत्री की पुत्रवधु की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, हंगामा

WhatsApp Image 2021 01 21 at 20.44.06
adv.

विकास कुमार।
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री पूनम भगत की पुत्रवधु याशिका गौतम की ​संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों का सब्र जवाब दे गया। वहीं परिजनों ने याशिका की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है। वहीं हंगामे को देखते हुए कांग्रेस नेत्री के पुत्र शिवम को पुलिस अपने साथ ले आई और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। याशिका की शादी दो माह पहले ही हुई थी।

IMG 20210224 WA0029

सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि ससुराल पक्ष का दावा है कि याशिका गौतम ने घर में फांसी लगाई है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बॉडी केा नीचे उतारा जा चुका था और गले में चुन्नी लिपटी थी। पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं परिजनों ने पूरे मामले में याशिका की हत्या का आरोप लगाया है। एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि ​याशिका के पति शिवम को फिलहाल पुलिस हंगामे को देखते हुए अपने साथ ले आई है। अभी लडकी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। पेास्टमार्टम के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।

WhatsApp Image 2020 11 23 at 14.56.49

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *