विकास कुमार।
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री पूनम भगत की पुत्रवधु याशिका गौतम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों का सब्र जवाब दे गया। वहीं परिजनों ने याशिका की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है। वहीं हंगामे को देखते हुए कांग्रेस नेत्री के पुत्र शिवम को पुलिस अपने साथ ले आई और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। याशिका की शादी दो माह पहले ही हुई थी।
सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि ससुराल पक्ष का दावा है कि याशिका गौतम ने घर में फांसी लगाई है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बॉडी केा नीचे उतारा जा चुका था और गले में चुन्नी लिपटी थी। पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं परिजनों ने पूरे मामले में याशिका की हत्या का आरोप लगाया है। एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि याशिका के पति शिवम को फिलहाल पुलिस हंगामे को देखते हुए अपने साथ ले आई है। अभी लडकी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। पेास्टमार्टम के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।