WhatsApp Image 2021 01 14 at 17.38.09

रक्तदान करने वाले महादान दाताओं किया गया सम्मानित

ब्यूरो।
रक्तदान के क्षेत्र में विगत काफी समय से सक्रिय रहने वाली ब्लड बोलन्टियर्स हरिद्वार की टीम के द्वारा टीम की सदस्या कामना तनेजा एव संस्थापक अनिल अरोड़ा की सुपुत्री के जन्मदिवस पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ब्लड बैंक एम्स एव ब्लड बैंक हरिद्वार की टीम द्वारा रक्त एकत्र किया गया जिसमे 148 रक्तविरो ने रक्तदान किया ।

टीम के द्वारा रक्तदान शिविर के साथ साथ रक्तविर सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ अनुपम जग्गा और एम्स ब्लड बैंक की एचओडी डॉ गीता नेगी मौजूद रहे समारोह की शुरुआत मुख्य अथितियों द्वारा दिप प्रज्वलित कर की एव रक्तविरो का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।
समारोह में देहरादून , सहारनपुर , ऋषिकेश , रुड़की ,गंगोह, कोटद्वार आदि से रक्तविरो ने पहुच कर सम्मान ग्रहण किया
समारोह में ब्लड बैंक महंत इंद्रेश , ब्लड बैंक जोलीग्रांट की टीम के सदस्यों के साथ साथ ब्लड बोलन्टियर्स टीम से अनिल अरोड़ा , शेखर सतीजा , विशाल अनेजा , मनीष लखानी ,चीकू कालरा ,सर्वजीत सिंह ,अनिल झांब , हन्नी कथूरिया अनुराधा द्विवेदी , विशाल अरोड़ा , अंकित नेगी , तुषार गाबा , विक्रम गुलाटी ,मधुर अनेजा, पार्थ आदि मौजूद रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *