विकास कुमार।
योगनगरी ऋषिकेश के लिए रेलवे से फिर से एक अच्छी खबर आई है। अब जम्मू, इलाहाबाद और अहमदाबाद के बाद उदयपुर राजस्थान से भी स्पेशल ट्रेन हरिद्वार की जगह अब योगनगरी ऋषिकेश तक जाएगी और वहीं से यात्रियों को लेकर वापस उदयपुर जाएगी। इसका सीधा असर ये होगा कि ऋषिकेश में अब पर्यटकों की पहुंच और ज्यादा आसान हो जाएगी और इससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा। उदयपुर सिटी ट्रेन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि योगनगरी ऋषिकेश में बडी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं और यहां राजस्थान भी विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद रहता है। इसलिए ऋषिकेश में अब विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।
रेलवे ने उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का दायरा हरिद्वार से योगनगरी ऋषिकेश तक बढा दिया है। योगनरी ऋषिकेश आने का समय करीब दस बजकर 25 मिनट दिन में होगा जबकि वहां से जाने का समय शाम पांच बजकर 55 मिनट होगा। हरिद्वार से योगनगरी ऋषिकेश पहुंचने के बीच उदयपुर सिटी मोतीचूर, रायवाला, वीरभद्र स्टेशन पर रूकेगी। वहीं योगनगरी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक जीएस परिहार ने बताया कि उदयपुर सिटी स्पेशल के आने से योगनगरी को काफी फायदा होगा। योगनगरी रेलवे स्टेशन पर तमाम सुविधाएं की गई है और ये एक आदर्श रेलवे स्टेशन के तौर पर स्थापित किया गया है जहां यात्रियों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है।
ऋषिकेश के लिए एक ओर अच्छी खबर, अब ये स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी योगनगरी ऋषिकेश
Share News