Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat

अच्छी खबर: हर ब्लॉक में खुलेंगे दो सीबीएसई बोर्ड के स्कूल, राज्य सरकार का ऐलान


ब्यूरो।

राज्य के हर जनपद के प्रत्येक विकास खंड में सरकार ने सीबीएसई बोर्ड के स्कूल खोलने का ऐलान किया है। इसके लिए शासनादेश भी जारी कर दिया गया है और स्कूलों का चिन्हित करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। प्रदेश में शिक्षा, शिक्षण एवं शैक्षणिक कार्यों के उच्च मापदंड स्थापित करने हेतु अटल उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध 190 विद्यालयों (प्रत्येक विकासखंड में दो) को खोलने का शासनादेश हो गए हैं।
देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित यह 190 ’अटल उत्कृष्ट विद्यालय’ आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ किये जायेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भविष्य में उक्त योजना, प्रदेश में शिक्षा, शैक्षणिक कार्यों एवं शिक्षा व्यवस्थाओं को नए उच्च आयाम प्रदान करेगी। साथ ही कोरोना महामारी से उत्पन्न परिथितियों के दृष्टिगत पलायन को रोकने, नवीन रोजगारों के सृजन हेतु सहायक सिद्ध होगी। राज्य सरकार, प्रदेश में शिक्षा के उन्नयन हेतु कृतसंकल्पित है।

Share News