रतनमणी डोभाल। Accident in Rishikesh
ऋषिकेश में नीलकंठ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे परिवार की कार खाई में गिरने से दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई। दोनों बच्चे रिश्ते में भाई बहन थे। वहीं दस अन्य लोग घायल हो गए। कार में कुल 13 लोग सवार थे जिनमें पांच बच्चे थे। परिवार रुद्रपुर से आ रहा था। वहीं घायलों को पुलिस ने निकालकर एम्स में भर्ती कराया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Accident in Rishikesh
पौडी गढवाल के लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि हादसा दोपहर में करीब देा बजे हुआ। कार कालीकुंड के पास 40 मीटर नीचे जा गिरी। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को खाई से निकाला। मृतकों की शिनाख्त दिव्यांश, (7) दिप्ती (4) निवासी ट्राजिंट कैंप रुद्रपुर और कमलेश (19) पुत्री सोमपाल निवासी मीरगंज बरेली के तौर पर हुई है। Accident in Rishikesh
घायलों के नाम Accident in Rishikesh
सुरेश पुत्र चैन सुख 33
पुष्पा देवी पत्नी सुरेश 31
अमित पुत्र चैनसुख 40
उशा देवी पत्नी अमित 35
हर्ष पुत्र अमित 8
तनु पुत्री अमित 14
विनय पुत्र विशम्बर 19
प्रियंका पुत्री विशंबर 16 सभी निवासी रुद्रपुर
सोमपाल पुत्र शोभाराम
चमेली पत्नी सोमपाल निवासी मीरगंज बरेली, उत्तर प्रदेश
- HRDA Sports Complex से कुंभनगरी हरिद्वार को मिलेगी खेल नगरी की नई पहचान, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
- test
- Nagar Nigam Haridwar किसने तोड़ा हरिद्वार मेयर का सपना, किस नेता पर उठ रहे सवाल, क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार
- कलियर:-मूलभूत सुविधाएं भी नहीं:नगर पंचायत बनने के बाद भी कस्बावासियो को नहीं मिलीं सुविधाएं
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
Average Rating