रतनमणी डोभाल। Accident in Rishikesh
ऋषिकेश में नीलकंठ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे परिवार की कार खाई में गिरने से दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई। दोनों बच्चे रिश्ते में भाई बहन थे। वहीं दस अन्य लोग घायल हो गए। कार में कुल 13 लोग सवार थे जिनमें पांच बच्चे थे। परिवार रुद्रपुर से आ रहा था। वहीं घायलों को पुलिस ने निकालकर एम्स में भर्ती कराया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Accident in Rishikesh

पौडी गढवाल के लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि हादसा दोपहर में करीब देा बजे हुआ। कार कालीकुंड के पास 40 मीटर नीचे जा गिरी। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को खाई से निकाला। मृतकों की शिनाख्त दिव्यांश, (7) दिप्ती (4) निवासी ट्राजिंट कैंप रुद्रपुर और कमलेश (19) पुत्री सोमपाल निवासी मीरगंज बरेली के तौर पर हुई है। Accident in Rishikesh

घायलों के नाम Accident in Rishikesh
सुरेश पुत्र चैन सुख 33
पुष्पा देवी पत्नी सुरेश 31
अमित पुत्र चैनसुख 40
उशा देवी पत्नी अमित 35
हर्ष पुत्र अमित 8
तनु पुत्री अमित 14
विनय पुत्र विशम्बर 19
प्रियंका पुत्री विशंबर 16 सभी निवासी रुद्रपुर
सोमपाल पुत्र शोभाराम
चमेली पत्नी सोमपाल निवासी मीरगंज बरेली, उत्तर प्रदेश

- सफाई व्यवस्था में सुधार की ज्यादा जरुरत, एमएनए ने लिया जायजा Haridwar Nagar Nigam
- Haridwar News पत्रकार से मारपीट, डीजीपी को सुनाई पीड़ा, पुलिस ने दिया इंसाफ का भरोसा
- Property in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, यहां बन रही थी अवैध कॉलोनी
- हरिद्वार में मोहम्मद शमी, सेल्फी के लिए अफरातफरी, मायूस युवाओं ने उमेश कुमार को क्या—क्या कहा
- Uttarakhand Unity Mall उत्तराखण्ड एकता मॉल हरिद्वार में नगर निगम की जमीन पर बनेगा एकता मॉल