Accident in Rishikesh Neelkanth temple road accident three killed

नीलकंठ मंदिर जा रहा था परिवार, हादसे में भाई—बहन सहित तीन की मौत, दस घायल Accident in Rishikesh

रतनमणी डोभाल। Accident in Rishikesh
ऋषिकेश में नीलकंठ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे परिवार की कार खाई ​में गिरने से दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई। दोनों बच्चे रिश्ते में भाई बहन थे। वहीं दस अन्य लोग घायल हो गए। कार में कुल 13 लोग सवार थे जिनमें पांच बच्चे थे। परिवार रुद्रपुर से आ रहा था। वहीं घायलों को पुलिस ने निकालकर एम्स में भर्ती कराया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Accident in Rishikesh


पौडी गढवाल के लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि हादसा दोपहर में करीब देा बजे हुआ। कार कालीकुंड के पास 40 मीटर नीचे जा गिरी। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को खाई से निकाला। मृतकों की शिनाख्त दिव्यांश, (7) दिप्ती (4) निवासी ट्राजिंट कैंप रुद्रपुर और कमलेश (19) पुत्री सोमपाल निवासी मीरगंज बरेली के तौर पर हुई है। Accident in Rishikesh


घायलों के नाम Accident in Rishikesh
सुरेश पुत्र चैन सुख 33
पुष्पा देवी पत्नी सुरेश 31
अमित पुत्र चैनसुख 40
उशा देवी पत्नी अमित 35
हर्ष पुत्र अमित 8
तनु पुत्री अमित 14
विनय पुत्र विशम्बर 19
प्रियंका पुत्री विशंबर 16 सभी निवासी रुद्रपुर
सोमपाल पुत्र शोभाराम
चमेली पत्नी सोमपाल निवासी मीरगंज बरेली, उत्तर प्रदेश

Accident in Rishikesh Neelkanth temple road accident three killed
Accident in Rishikesh Neelkanth temple road accident three killed
Share News
error: Content is protected !!