रतनमणी डोभाल। Accident in Rishikesh
ऋषिकेश में नीलकंठ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे परिवार की कार खाई में गिरने से दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई। दोनों बच्चे रिश्ते में भाई बहन थे। वहीं दस अन्य लोग घायल हो गए। कार में कुल 13 लोग सवार थे जिनमें पांच बच्चे थे। परिवार रुद्रपुर से आ रहा था। वहीं घायलों को पुलिस ने निकालकर एम्स में भर्ती कराया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Accident in Rishikesh

पौडी गढवाल के लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि हादसा दोपहर में करीब देा बजे हुआ। कार कालीकुंड के पास 40 मीटर नीचे जा गिरी। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को खाई से निकाला। मृतकों की शिनाख्त दिव्यांश, (7) दिप्ती (4) निवासी ट्राजिंट कैंप रुद्रपुर और कमलेश (19) पुत्री सोमपाल निवासी मीरगंज बरेली के तौर पर हुई है। Accident in Rishikesh

घायलों के नाम Accident in Rishikesh
सुरेश पुत्र चैन सुख 33
पुष्पा देवी पत्नी सुरेश 31
अमित पुत्र चैनसुख 40
उशा देवी पत्नी अमित 35
हर्ष पुत्र अमित 8
तनु पुत्री अमित 14
विनय पुत्र विशम्बर 19
प्रियंका पुत्री विशंबर 16 सभी निवासी रुद्रपुर
सोमपाल पुत्र शोभाराम
चमेली पत्नी सोमपाल निवासी मीरगंज बरेली, उत्तर प्रदेश

- Pod Car in Haridwar अब बीएचईएल, शिवालिक नगर, सिडकुल, रोशनाबाद तक जाएगी पॉड कार, इतनी जमीन होगी अधिग्रहण
- Tanuj Walia सिस्टम की आंख में आंख डालकर पत्रकारिता करने वाला पत्रकार, तनुज की इन खबरों ने मचाया कोहराम
- Property in Haridwar हरिद्वार के इस इलाके में जमीन खरीदने के लिए मची मारामारी, जमकर हो रहा इनवेस्ट
- क्या बसपा विधायक शहजाद लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सोनिया शर्मा बनेंगी लोकसभा प्रभारी MLA Umesh Kumar
- Akanksha Dubey Suicide एक्ट्रेस ने महज 25 साल में लगाई फांसी, अफसर बनाने चाहते थे परिजन