विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
उधम सिंह नगर पुलिस ने स्पा सेंटर और मसाज पार्लर की आड में चल रहे सेक्स रैकेट का एक बार फिर पर्दाफाश करते हुए रुद्रपुर में बडी कार्रवाई की है। यहां गैलेक्सी स्पा सेंटर पर रेड कर एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल की प्रमुख बंसती आर्य ने कई युवतियों को आजाद कराया है जिनसे जबदरस्ती जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। वहीं सेंटर की संचालिका सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं सेंटर से आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं।

—————————————————
गरीबी—बेरोजगारी का फायदा उठाकर करा रही थी जिस्मफरोशी
पुलिस का दावा है कि जिन लडकियों को आजाद कराया गया है, उनमें अधिकतर युवतियां हरियाणा, फरीदाबाद और दिल्ली की रहने वाली हैं। इनको यहां नौकरी दिलाने के बहाने लाया गया था और बाद में स्पा सेंटर में लगाकार जिस्मफरोशी कराई जाने लगी। मना करने पर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती थी। गरीबी और बेरोजगारी के कारण युवतियों से जबरन काम कराया जाता था। पुलिस ने संचालिका निकिता उर्फ नीतू पुत्री रामवीर सिंह निवासी जीए-49 पुल प्रहलादपुर बदरपुर दक्षिण दिल्ली उम्र 18 वर्ष हाल निवासी बनखण्डी रोड ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर और मालिक संदीप वर्मा उर्फ वीर पुत्र विजयपाल वर्मा निवासी 1192 गली नं03 आदर्शनगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद हाल निवासी बनखण्डी रोड ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करने वाली टीम की सराहना करते हुए पुरस्कार का ऐलान किया है। Sex racket busted in spa center in Rudarpur Udham Singh Nagar Uttarakhand
ये भी पढें :Sex Racket: महिला संचालक सहित दो गिरफ्तार, दो युवतियां आजाद कराई, उत्तराखण्ड का मामला
ये भी पढें: विवाहित महिलाएं, नौकरी पेशा और कॉलेज की लड़कियां भी आनलाइन सेक्स रैकेट में शामिल