हरिद्वार: कनखल मोर्निंग वॉक पर गई महिला से चैन लूटी, शातिर टप्पेबाज भी गिरफ्तार

विकास कुमार / अतीक साबरी।

कनखल थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला के गले से चैन स्नेचिंग कर बदमाश फरार हो गए। घटना गुरुवार सुबह करीब 6:45 बजे की है, जब महिला नहर पटरी मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी।तभी बाइक सवार बदमाशों ने गले से चेन झपटी और पल भर में रफूचक्कर हो गए। यह घटना वहां मौजूद एक साइकिल सवार ने देखी जिसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है वहीं महिला अभी सामने नहीं आई है और ना ही कोई शिकायत पुलिस को की है। पुलिस का कहना है कि महिला का पता लगाया जा रहा है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर हरिद्वार कि गंगनहर थाना पुलिस ने टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह के कहीं सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात परमिंदर सिंह डोभाल ने बताया कि 28 सितंबर को सतीश कुमार निवासी पश्चिमी अंबर तालाब की पत्नी के साथ टप्पेबाजी की गई थी। गंग नहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ इन टप्पेबाज़ों को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिनकी पहचान मुजम्मिल निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर, रिजवान निवासी खड़ंजा कुतुबपुर, आस मोहम्मद निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर, इखलाक अहमद उर्फ लाखा निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर, पंकज निवासी जानसठ मुजफ्फरनगर और अमरेज निवासी खेड़ी कुतुबपुर कोतवाली लक्सर के तौर पर हुई है। इनके कब्जे से एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एक जोड़ी झुमके, चार जोड़ी पाजेब, दो अंगूठी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

Share News
error: Content is protected !!